April 21, 2025

mdbharat.com

newsportal

खम्हारडीह बस्ती में गौ हत्या को बंद करो, गर्व से कहो हम हिन्दू हैं नारों के साथ गुंज उठा…

MD भारत न्यूज, रायपुर। राम नवमी के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी जय माता दी परिवार द्वारा गाजे बाजे के साथ श्री राम जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली।

बड़ी संख्या में समिति के सदस्यों सहित अनेक श्रद्धालु मौजदू रहे। यह शोभा यात्रा शुक्रवार शाम 7 बजे शनि मन्दिर दुर्गा चौक से प्रारंभ होकर खम्हारडीह के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई। शोभा यात्रा में पूरा शहर जय श्री राम, हर घर भगवा छायेगा राम राज्य फिर आयेगा, गौ हत्या को बंद करो, गर्व से कहो हम हिन्दू हैं जैसे नारों से गुंजायमान होता रहा। शोभायात्रा के दौरान अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास, सदस्य दिनेश, मुकेश, राकेश , प्रितम निर्मालकर, संदीप , समीर, करण , अंकित, कमल , बंटी,सोनू, रोहन मौजूद रहे।