January 7, 2025

mdbharat.com

newsportal

राष्ट्रीय कवि डॉक्टर कुमार विश्वास कवि सम्मेलन मुंगेली में प्रदेश के मुखिया समेत कई मंत्री करेंगे शिरकत…

MD भारत न्यूज, मुंगेली राहुल यादव। हिंदी साहित्य के महान कवि डॉ. कुमार विश्वास का मुंगेली मे होगा कवि सम्मेलन 30 अप्रैल को शाम 7 बजे से पंडित श्यामा प्रसाद मुख़र्जी स्टेडियम में फ़्रैंड्स क्लब एवं द ग्रेट चेम्बर के संयुक्त तत्वाधान मे होगा कार्यक्रम संयोजक श्री हेमेन्द्र गोस्वामी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुंगेली से जानकारी मिली की इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में 40-50 हजार तक लोगों की बैठने की व्यवस्था की जा रही है एवं मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश के यशस्वी मुख्य मंत्री शिरकत करेंगे एवं मंत्री मंडल के कई अन्य मंत्री भी आयेंगे आयोजन समिती द्वारा सभी आतिथियों को आमंत्रण दिया जा चुका हैं।

 

आयोजन समिती के द्वारा जानकरी दी गयी की आयोजन मे गिने चुने दिन हि बचे है जिससे अयोजन की युद्ध स्तर पर तैयारिया चल रही है वही मुंगेली साहित आसपास के जिलों मे कार्यक्रम को लेकर लोगो मे काफी उत्साह देखा जा रहा है अयोजन समिती द्वारा लोगो की अधिक से अधिक उपस्थिती के लिए लाउड स्पीकर एवं सोशल मिडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जानकारी मुंगेली नगर निगम अध्यक्ष कार्य्रक्रम के संयोजक हेमेंद्र गोस्वामी द्वारा दी गयी है ।