MD भारत न्यूज रायपुर। यात्री कल्याण संघ (पैसेंजर वेलफेयर एसोसिएशन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक नाथ तिवारी रेलवे विभाग और संगठन को मजबूती करने के लिए यात्री हित में लगातार लंबे समय से काम कर रहे हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए पश्चिमी रेलवे मुख्यालय द्वारा एक बार पुनः आलोक नाथ तिवारी निवासी जी पार्क छानी केनाल रोड, वडोदरा, गुजरात-391740 को रेलवे द्वारा जेडआरयू सीसी के मेंबर नियुक्त किया गया है।
श्री तिवारी का यह कार्यकाल दिनांक 01.02.2023 से 31.01.2025 तक दो वर्ष की अवधि के लिए क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का पुनर्गठन किया गया है। रेल प्रशासन और रेल उपयोगकर्ताओं के बीच नियमित संपर्क स्थापित करने और बनाए रखने के लिए, भारतीय रेल ने विभिन्न स्तरों पर परामर्शदात्री समितियों की स्थापना की है। इन समितियों के माध्यम से रेल प्रशासन रेल उपयोगकर्ताओं की आवश्यकताओं को समझने का प्रयास करता है और रेलवे पर उनकी सक्रिय भागीदारी और राय भी लेता है।
More Stories
601 से ज्यादा दिव्यांगों के उम्मीद की किरण बना नारायण सेवा संस्थान का निःशुल्क शिविर
बच्चियों ने सीखा दुष्कर्मियों को सबक़ सिखाने के गुर, देखे वीडियो…
लड़कियों को सेल्फ़ डिफ़ेन्स की ट्रेनिंग देगा देवांगन समाज