April 21, 2025

mdbharat.com

newsportal

MLA कुलदीप सिंह जुनेजा एवम पार्षद अमितेश भारद्वाज ने किया 20लाख के विभिन्न विकास कार्यों का किया भूमिपूजन…

MD भारत न्यूज रायपुर। उत्तर विधानसभा के विधायक अपने क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्यों के लिए जाने जाते है हर वार्डो में सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओ का लाभ उत्तर विधानसभा के विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष  कुलदीप सिंह जुनेजा ने अपने सक्रियता के चलते लोगो को लाभान्वित कर रहे है काली माता वार्ड में श्री जुनेजा ने विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी है श्री कुलदीप जुनेजा एवम पार्षद अमितेश भारद्वाज ने क्षेत्रवासियों के साथ वार्ड के हटरी बाजार के समीप 5 लाख के नए आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण कार्य, खपरा भट्टी शमशान घाट गार्डन में 10लाख रू के सामुदायिक भवन निर्माण कार्य एवम शक्तिनगर में 5लाख के नाली निर्माण कार्य का विधिवत् पूजन कर श्रीफल तोड़कर भूमिपूजन किया श्री जुनेजा ने अपने क्षेत्र के रहवासियों से भेट कर उनकी मूलभूत आवश्यकताओं से भी अवगत हुए नल कनेक्शन , निराश्रित राशि न मिलने की शिकायत की जिस पर संज्ञान लेकर अधिकारियो से चर्चा कर निराकरण करने के लिए निर्देशित किया इस अवसर पर क्षेत्र पार्षद अमितेश भारद्वाज,हरीश जग्गी,सनद साहू,धन्नू साहू,  कांत साहू,मिथलेश साहू,पप्पू साहू,योगेंद्र कनोजे,नरेश साहू, अमरूद निषाद,रजिया बेगम,दुर्गा साहू, छाया साहू,कविता यादव,मालती साहू, लता चोले,प्रभा साहू,गणेश साहू,कुमार सेन सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।