भोपाल / इंदौर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट लगातार घोषित हो रहे हैं ऐसे में कांग्रेस ने भी कई सीटों के लिए अपनी रणनीति बदलना शरू कर दी है। एक और जहां इंदौर लोकसभा में आने वाली विधानसभा सीटों को लेकर कांग्रेस की तैयारी चल रही है वहीं धार लोकसभा में आने वाली 7 सात विधानसभा सीटों के लिए अब कांग्रेस में ऐसे नामों की तलाश पूरी हो गई है जो जीत दर्ज करा सकते हैं। आज बात धार की ऐसी विधानसभा सीट की जो हमेशा से ही चर्चा में रही है। विधानसभा क्रम.201 में इस बार चर्चा है कि यहां से कोई नया चेहरा दिया जाए। दलित वोटों के कारण निर्णायक मानी जाने वाली इस सीट पर कांग्रेस यहां से लगातार कई बार पार्षद रहे मुकेश कलमोदिया पर अपना दांव लगा सकती है। हांलाकि यहां से कांग्रेस से दूसरे दिग्गज नेताओं की लाइन भी लंबी है। लेकिन कांग्रेस यहां से नया चेहरा देने की तैयारी में बताई जा रही है।
मालवीय समाज का है विधानसभा सीट पर दखल
धार विधानसभा की इस सीट पर मालवीय समाज का वोट बैंक कांग्रेस के लिए खास है। बीजेपी लगातार दलित समाज के वोटरों को अपनी ओर करने में लगी है। ऐसे में धार लोकसभा में आने वाली इस विधानसभा सीट पर नया चेहरा देकर बाकी सीटों पर चुनावी मैनेजमेंट करने की कोशिश की जा रही है।
कौन है मुकेश कलमोदिया
कांग्रेस में मुकेश कलमोदिया एक जाना पहचाना नाम है। इनका पुराना कांग्रेसी परिवार है जो हमेशा से ही संगठन के प्रति समर्पित रहा है। यही वजह है कि उनके ओर परिवार के साथ किसी तरह का कोई विवाद नहीं जुड़ा। हमेशा कांग्रेस में आस्था रखने वाले मुकेश कलमोदिया के लिए इस बार उनका पूरा समाज भी एक जुट बताया जा रहा है। मुकेश कांग्रेस के प्रदेश संगठन से लेकर छात्र राजनीति तक के अलग – अलग पदों पर काम कर चुके हैं।
More Stories
उत्तर के पूर्व विधायक को संगठन ने कारण बताओ नोटिस जारी किया…
कांग्रेस के गढ़ भाजपा का काबिज…
छत्तीसगढ़ से कांग्रेस का कुशासन पूरी तरह समाप्त:किरण देव