MD BHARAT NEWS, रायपुर। रायपुर शहर जिला साहू संघ रायपुर के द्वारा कर्माधान कृष्णानगर रायपुर में दिनांक 04 को युवा-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसी दिन युवक युवती परिचय पत्रिका जीवन साथी का विमोचन किया जायेगा। शहर जिला साहू संघ रायपुर के नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं मनोनीत कार्यकारिणी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह भी होगा।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि माननीय श्री ताम्रध्वज साहू जी, केबिनटे मंत्री छ.ग. शासन लोकनिर्माण गृह जेल पर्यटन, धर्मस्व विभाग होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय श्री टहलसिंह साहू जी करेंगे। अतिविशिष्ट अतिथि माननी श्री अरूण साव सांसद एवं अध्यक्षता भाजपा छ.ग. प्रदेश, श्री चुन्नीलाल साहू सासंद महासमुन्द रहेंगे। विशिष्ट अतिथि श्री मोतीलालसाहू, कार्यकारी अध्यक्ष, अ. भा. तैलिक महासभा, श्री धनेन्द्र साहू पूर्वमंत्री श्री चंद्रशेखर साहू पूर्वमंत्री, श्री थानेश्वर साहू अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, सुश्री शकुलता साहू संसदीय सचिव विधायक, संदीप साहू अध्यक्ष तेलघानी बोर्ड, श्रीमती चितरेखा साहू उपाध्यक्ष पर्यटन बोर्ड, श्रीमती रंजन साहू विधायक, श्री दलेश्वर साहू विधायक, श्रीमती छन्नी साहू विधायक, श्रीमती रंजना डिपेन्द्र साहू विधायक, श्री विपिन साहू अध्यक्ष दुग्ध संघ, श्रीमती विद्यादेवी साहू वरिष्ठ समाजसेविका, श्री रोशनलाल साहू उपमहानिदेशक, श्री बी.सी. साहू अपर कलेक्टर एवं छ.ग. प्रदेश साहू संघ के सभी जिला अध्यक्ष होंगे।
आज 03 दिसंबर को दो दिवसीय साहू व्यापार एक्सपो का शुभारंभ मान. श्री केशव साहूी अध्यक्ष शहर जिलासाहू ने किया। व्यापार एक्सपो में 45 स्वजातीय व्यापारियों ने कर्मा मंदिर प्रांगण में अपने अपने अलग अलग स्टाल लगाए है। व्यापार एक्सपो का आयोजन युवा प्रकोष्ठ के संयोजक के नेतृत्व में युवा व्यापार प्रकोष्ट द्वारा आयोजित है। 04 दिसम्बर को नेत्र परीक्षण, दंत परीक्षण, बी.पी. परीक्षण के लिएनि: विशेषज्ञ का स्टाल भी लगाया गया है, जिसमे सभी जन इलाज करवा सकते हैं। शुल्क डाक्टर एवं
व्यापारएक्सपो के शुभारंभ अवसर पर केशव साहू जी अध्यक्ष, नारायण लाल साहू कार्यवाहक अध्यक्ष, यादराम साहू कार्यकारी अध्यक्ष, रघुनाथ साहू सभापति, योगीराज महासचिव, रामबगस उपाध्यक्ष, श्रीमती किरण साहू उपाध्यक्ष भंवरलाल साहू कोषाध्यक्ष, उद्योप्रसाद साहू महासचिव, मरातीर साहू, सोमनाथ साहू देतकुमार, राजकुमार, टाऊलाल, सुमुकलाल, संदेशर, तौरणलाल साहू के. पी. साहू, सुमेरी बाजू लाल रोशन, प्रगन लाल, अजय, तोषण, परमेश्वर, पवन, आनंद देवदत्त, मनीष, श्रीमती किरण साहू, राधिका साहू, बीजक साहू, जितेश्वरी एवं श्री मेघराज साहू संरक्षक, बी. आर. साहू सलाहकार, बी. आर. सर्वा तथा अनेक पदाधिकारी सदस्यगण उपस्थित रहे।
More Stories
रायपुर SSP ने श्री शिव महापुराण कथा स्थल का किया निरीक्षण: देवांगन
स्कॉउट गाइड तैयार कर रहा अपने ‘पत्रकार’
मेरा संविधान-मेरा अभिमान कार्यक्रम में रायपुर आ रहे हैं सुप्रसिद्ध राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा…