MD भारत न्यूज रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार ठंड को देखते हुए नगर निगम के सभी जोनो के जोन कमिश्नरों को आमजनों को ठंड से राहत दिलवाने विभिन्न सार्वजनिक स्थलों में शीतलहर काल के दौरान व्यवस्थित रूप से अलाव प्रतिदिन नियमित जलाने के निर्देश दिये गये हैँ ।
आयुक्त के निर्देशानुसार विभिन्न जोनों की टीमों ने राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर ठंड को देखते हुए आमजनों की सुविधा हेतु अलाव जलाने की व्यवस्था दी है। जोन 5 क्षेत्र के तहत महादेवघाट रोड में मुकुटी नगर, सुन्दर नगर, जोन 7 क्षेत्र के रामनगर सुलभ के समीप, अग्रसेन चौक के पास श्रीगणेश मन्दिर के समीप सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई। निर्देशानुसार सभी जोनो के विभिन्न मुख्य सार्वजनिक स्थलों पर आमजनों की सुविधा हेतु ठंड को देखते हुए निरन्तर अलाव जलाने की व्यवस्था दी जा रही है।
More Stories
बच्चियों ने सीखा दुष्कर्मियों को सबक़ सिखाने के गुर, देखे वीडियो…
लड़कियों को सेल्फ़ डिफ़ेन्स की ट्रेनिंग देगा देवांगन समाज
निर्धारित समय पर निर्माण कार्य पूर्ण करें, ठेकेदारों से समय-सीमा में काम पूरा कराएं…