MD भारत न्यूज रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पदभार संभाला लिया है। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मंत्रालय में पूजा अर्चना कर कार्यभार संभाल लिया है। इसके बाद उन्होंने विभागीय गतिविधियों पर समीक्षा बैठक भी ली है।
बैठक में अफसरों को दिए जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी पिल्ले, स्वास्थ्य सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। साथ ही पूर्ववर्ती सरकार की योजनाओं की समीक्षा की जायगी, क्योंकि आयुष्मान में 10 लाख रुपए का इलाज मिलने से खूबचंद बघेल योजना का औचित्य नहीं है।
पदभार ग्रहण करने के बाद प्रेस कान्फ्रेंस के जरिए कहा कि, प्रदेश के एक-एक व्यक्ति की सेहत की चिंता की जायगी, गांव से लेकर शहरों तक गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करना पहला उद्देश्य रहेगा, आज समीक्षा बैठक में रिक्त पद की भर्ती करने के निर्देश दिए गए हैं।
More Stories
601 से ज्यादा दिव्यांगों के उम्मीद की किरण बना नारायण सेवा संस्थान का निःशुल्क शिविर
बच्चियों ने सीखा दुष्कर्मियों को सबक़ सिखाने के गुर, देखे वीडियो…
लड़कियों को सेल्फ़ डिफ़ेन्स की ट्रेनिंग देगा देवांगन समाज