MD BHARAT NEWS, रायपुर। पेशे से अधिवक्ता छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के सदस्य मनोज सिंह ठाकुर ने लिव इन रिलेशनशिप कानून को भारतीय संस्कृति सनातन धर्म, संस्कार और नैतिकता के विरुद्ध व हिन्दू शास्त्रों के कानून बताया है।
श्री ठाकुर ने सभी सनातन हिंदू धर्मावलंबियों से इस कानून के विरुद्ध मुखर होकर बात करने व विरोध करने की अपील तथा आव्हान किया है ताकि भारत जैसे संस्कार, संस्कृति व धर्म के देश में ऐसे नैतिकता के विरुद्ध कानून प्रचलन में ना आये और इसका लाभ लेकर हमारी धर्म, संस्कार,संस्कृति व नैतिकता पर कुठाराघात ना हो और मानवीय सभ्यता को पशुता की खुली आजादी ना मिले।
श्री ठाकुर ने इस बात पर भी चिंता जताई है कि धीरे-धीरे भारतीय संस्कार व संस्कृति से जुड़े हुए कानूनों का लोप किया जा रहा है जैसे भारतीय दंड विधान की धारा 497 व धारा 377 का लोप किया जाना भी दुर्भाग्य जनक है ऐसे कानून कहीं ना कहीं मानव जाति को सभ्यता के मार्ग में चलने को प्रेरित करते थे जिनका लोप किया जाना हिंदू धर्म,संस्कृति व शास्त्रों के विरुद्ध है।
More Stories
रायपुर SSP ने श्री शिव महापुराण कथा स्थल का किया निरीक्षण: देवांगन
स्कॉउट गाइड तैयार कर रहा अपने ‘पत्रकार’
IAS अफसरों का ट्रांसफर , डा. रवि मित्तल बने जनसंपर्क विभाग के नए आयुक्त…