January 5, 2025

mdbharat.com

newsportal

रायपुर-भाटापारा-रायपुर के मध्य मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग

रायपुर मंडल में टिकट चेकिंग अभियान के दौरान 63150 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ

Raipur MD Bharat News / यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से 26 अक्टूबर, 2024 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के स्टेशनों एवं ट्रेनों में माननीय रेलवे मजिस्ट्रेट श्री आनंद कुमार सिंह के साथ में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया । इस अभियान में सहायक वाणिज्य प्रबंधक (गुड्स) श्री अरबिंद कुमार साव के साथ में 01 वाणिज्य निरीक्षक, 18 टिकट चेकिंग स्टाफ, शामिल हुए साथ ही 05 रेलवे सुरक्षा बल के जवान एवं 04 जीआरपी स्टाफ शामिल थे।

 

 

इस टिकट चेकिंग अभियान में गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस में रायपुर से भाटापारा के मध्य एवं गाड़ी संख्या 12069 जनशताब्दी एक्सप्रेस में भाटापारा से रायपुर एवं रायपुर स्टेशन पर चेकिंग की गई। इस मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान में कुल 149 मामलों से 63150/- रुपये बतौर जुर्माना राजस्व प्राप्त हुआ ।
इसमें बिना टिकट के 80 मामलों से 37660 एवं अनियमित टिकट के 63 मामलों से 24890 /-रुपए अनबुक्ड लगेज के 06 मामलों से 600/- रुपए राजस्व प्राप्त हुआ।

रेल प्रशासन यात्रियों से आग्रह करता है कि वे यात्रा हेतु उचित टिकट एवं रेल परिसर में प्रवेश करने के पहले प्लेटफॉर्म टिकट अवश्य खरीदें। रेलगाड़ी एवं रेल परिसर को साफ सुथरा रखने में भी रेल प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।