January 5, 2025

mdbharat.com

newsportal

जिज्ञासा सेवा फाउंडेशन बाल दिवस सम्मान समारोह में बच्चों का किया सम्मान

MD भारत न्यूज रायपुर। जिज्ञासा फाउंडेशन द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष में सत्यम विहार गेट महादेव घाट रोड रायपुरा में बच्चों के लिए बाल दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें पंडित गिरजा शंकर मिश्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुरा हिन्दी माध्यम एवं आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम के कक्षा 1 से 12 वीं तक के टॉपर बच्चों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम में आए – मुख्य अतिथि अशोक ठाकुर (एडवानी वेलफेयर फाउंडेशन)
विशेष अतिथि एस . एस.कर (सेवानिवृत्ति स्कूल शिक्षा विभाग (छ. ग ) देवदत्त साहू (प्रदेश मंत्री भाजपा ओ बी सी मोर्चा छ. ग) धीरेन्द्र साहू (जिला अध्यक्ष रायपुर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ) श्रवण यदु जी ( प्रदेश अध्यक्ष यात्री कल्याण संघ छ.ग.) डॉ शुभ्रत सिंह ठाकुर (एम बी बी एस . मेकाहारा रायपुर) राकेश जैन ( C.A.) रायपुर
श्री आलोक पाण्डेय (जिला कार्यक्रम समन्वयक टीबी स्वास्थ विभाग रायपुर)एवं जिज्ञासा सेवा फाउंडेशन से
नरेन्द्र कुमार साहू ( अध्यक्ष) डोमन सिन्हा ( सचिव) राजेन्द्र साहू (कोषाध्यक्ष) कौशल देवांगन ( सहायक सचिव)
तुलसी दास बोहने (अध्यक्ष रायपुर संभाग)
एवं सदस्य तिलेश्वर साहू , अशोक कवर, महेंद्र साहू, चमन साहू , जय ठाकुर, डोमन एवं सभी सदस्य उपस्थित रहे
कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी की आरती से किया गया उसके पश्चात कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि व सभी बच्चों ,पालकों का स्वागत किया गया।