वंदे भारत ट्रेन के स्वागत के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता पहुंचे राजनांदगांव
MD BHARAT NEWS, राजनांदगांव।भारतीय रेल सेवा ने आज नागपुर से बिलासपुर को जोड़ने के लिए एक तेज रफ्तार वंदे भारत रेल की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत केंद्र के वरिष्ठ नेताओं ने आज नागपुर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत रेल सेवा की शुरुआत की है। यह ट्रेन नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, राजनांदगांव और रायपुर होते हुए बिलासपुर के सफर को सुगम और तेज रफ्तार से पूरा करेगी। इस रेल सेवा की शुरुआत में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजनांदगांव विधायक पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू और राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे समेत प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने आज राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पहुंचकर वंदे भारत ट्रेन का स्वागत किया, इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इस रेल को परिवहन के लिए मील का पत्थर बताते हुए कहा कि यह रेल सेवा नागपुर से बिलासपुर यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण रेल सिद्ध होगी साथ ही राजनांदगांव में उसका स्टॉपेज मिलने से राजनांदगांव के वासियों को नागपुर और बिलासपुर के लिए बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी।
More Stories
रायपुर SSP ने श्री शिव महापुराण कथा स्थल का किया निरीक्षण: देवांगन
स्कॉउट गाइड तैयार कर रहा अपने ‘पत्रकार’
मेरा संविधान-मेरा अभिमान कार्यक्रम में रायपुर आ रहे हैं सुप्रसिद्ध राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा…