January 5, 2025

mdbharat.com

newsportal

रूस ने यूक्रेन पर मिसाइल से किए ताबड़तोड़ हमले

कीव। रूस ने उत्तरपूर्वी यूक्रेनी शहर खार्किव (Kharkiv) और चर्कासी (Cherkasy) में मिसाइलों से ताबड़तोड़ हमले किए है, जिससे कीव की 80 प्रतिशत आबादी को सोमवार को बिजली और पानी की कटौती का सामना करना पड़ रहा है। यूक्रेनी अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। बता दें, यह हमला रूस द्वारा अपने काला सागर बेड़े पर ड्रोन हमले के लिए यूक्रेन को दोषी ठहराए जाने के कुछ दिनों बाद हुआ है।

राजधानी के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने टेलीग्राम पर कहा, ‘सोमवार को तड़के कीव में धमाकों और हवाई हमले के सायरन की आवाज सुनी गई, जिसके बाद 80 प्रतिशत लोग बिजली और पानी से वंचित हो गए।’ सीएनएन ने क्लिट्स्को का हवाला देते हुए कहा कि यूक्रेन के लोगों को पानी की गंभीर कमी का सामना करना पड़ रहा है।

 

 

पानी की कमी से जूझ रहे यूक्रेन के लोग

जाफोरिज्जिया के दक्षिणी क्षेत्र में भी हमलों की सूचना मिली थी। कीव के मेयर, विटाली क्लिट्स्को ने भी युद्धग्रस्त देश के नागरिकों से पानी को जमा करने का आग्रह किया क्योंकि स्थिति बदतर है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कीव के 80 प्रतिशत उपभोक्ता पानी की आपूर्ति के बिना रहते हैं।

ईयू और नाटो के संपर्क में है यूक्रेन

सीएनएन ने यूक्रेनी विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा के हवाले से बताया कि कीव ने जनरेटर सहित लगभग 1,000 यूनिट बिजली उपकरण प्राप्त करने के लिए कम से कम 12 देशों के साथ समझौते पहले ही समाप्त कर लिए हैं और वह इस समय यूरोपीय संघ (ईयू) और नाटो के संपर्क में है।