April 21, 2025

mdbharat.com

newsportal

विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा द्वारा गुरु घासीदास जयंती में शामिल होकर क्षेत्रवासियों के लिए सुख समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा

विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने आज गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर जैतखाम में पूजा पाठ कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए मांगा आशीर्वाद

MD BHARAT NEWS, रायपुर। धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा के द्वारा आज 18 दिसम्बर बाबा गुरू घासीदास जयंती के अवसर में ग्राम पंचायत टेकारी,कुरा, गुमा,निमोरा, सोंडरा,लालपुर,सिलयारी, मौहागांव, जोरा, में आयोजित गुरू घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुई।
विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने कहा मानव जाति के उत्थान में संत बाबा गुरू घासीदास जी का जीवन अनुकरणीय है हम सभी को उनके बताए ’मनखे-मनखे एक समान’ के संदेश को जीवन में उतारने की जरूरत है और सत्य के रास्ते में चलकर मानवता के हित में काम करना चाहिए और बाबा गुरू गुरुघासीदास जी ने शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही समता रूपी समाज के निर्माण और सबके उत्थान की दिशा में काम किया उनके संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है।
साथ ही विधायक सुपुत्र हर्षित शर्मा के द्वारा आज ग्राम पंचायत बडौडा,आलेसुर,केशला, खरोरा सहित अन्य स्थानों में गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल होकर आशीर्वाद लिया
आज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप समस्त ग्राम पंचायत के समाज के वरिष्ठ जन सहित समस्त ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।