April 21, 2025

mdbharat.com

newsportal

स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव कल नर्सिंग कॉलेज के नए भवन का करेंगे लोकार्पण…

MD भारत न्यूज रायपुर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री टी.एस. सिंहदेव 18 जनवरी को राजनांदगांव में शासकीय नर्सिंग कॉलेज के नए भवन का लोकार्पण करेंगे। राजनांदगांव के पेण्ड्री स्थित शासकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में नर्सिंग कॉलेज का नया भवन बनाया गया है।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सिंहदेव 18 जनवरी को सवेरे साढ़े दस बजे रायपुर से सड़क मार्ग द्वारा राजनांदगांव के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर 12 बजे राजनांदगांव सर्किट हाउस पहुंचकर लोगों से मुलाकात करेंगे। वे दोपहर पौने एक बजे नर्सिंग कॉलेज के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। श्री सिंहदेव राजनांदगांव में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद दोपहर सवा तीन बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। वे शाम पौने पांच बजे वापस रायपुर पहुंचेंगे।