January 9, 2025

mdbharat.com

newsportal

आलोक बोले…धर्म विरोधियों की अब खैर…नहीं हिन्दू हित की बात करेगा वहीं देश में राज करेगा…

करणी सेना ने फूंका स्वामीप्रसाद मौर्य का पुतला…

MD भारत न्यूज, रायपुर। उत्तर प्रदेश के सपा नेता स्वामीप्रसाद मौर्य द्वारा श्री रामचरित मानस की प्रति जलाई गई, जो कि सीधे सीधे सनातन धर्म व आस्था को ठेस पहुंचा है। करणी सेना ऐसे किसी भी धर्म विरोधी व्यक्तियों व कार्यों के विरुद्ध है।

 

 

शनिवार को करणी सेना छत्तीसगढ़ द्वारा स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला दहन किया गया। करणी सेना छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने रायपुर में मोती बाग चौक से स्वामी प्रसाद मौर्य के पुतला का जुलूस निकाला और नारेबाजी करते हुए मोती बाग चौक में मौर्य के पुतले का दहन किया गया।

मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश महामंत्री आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि हिंदू सनातन धर्म अब जाग चुका है और करणी सेना के बैनर तले आज एक धर्म विरोधी का पुतला दहन किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि धर्म विरोधियों की अब खैर नहीं हिन्दू हित की बात करेगा वहीं देश में राज करेगा।

आज इस प्रर्दशन करणी सेना रायपुर जिलाध्यक्ष अमर बंसल, रायपुर जिलाध्यक्ष महिला शक्ति चांदनी वालेरा, रायपुर जिलाध्यक्ष युवा शक्ति करण रेड्डी द्वारा कार्यक्रम का संयोजन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष महिला शक्ति दीपाली चौधरी ने कहा कि करणी सेना धर्म व देश के विरुद्ध कार्य करने वालों का सदैव से विरोध करती रही है, व आगे भी महिलाओं के सम्मान के लिए नशे आदि के विरुद्ध पूरे प्रदेश में व्यापक अभियान चलाएगी, कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश संगठन महामंत्री शक्ति सिंह ठाकुर, प्रदेश महामंत्री आलोक श्रीवास्तव, सफल भाई प्रदेश अध्यक्ष युवा शक्ति सौरभ जैन, जिला महामंत्री अनामिका शर्मा, सिंपी पटेल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व करणी सैनिक उपस्थित रहे।