MD भारत न्यूज लोरमी, विपिन कुमार शर्मा। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने आज बतौर वित्त मंत्री के रूप में आज सोमवार को अपना पांचवा और आखिरी बजट पेश किया। सदन को संबोधित करते हुए कई बड़ी घोषणाएं की। बजट में सीएम भूपेश बघेल ने गांव, गरीब, किसान और युवाओं को ध्यान में रखते हुए सौगात दी है।
तो वही मुंगेली जिले की लोरमी महिला समाज सेविका मांटी जयसवाल ने कहा छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार के बजट के बाद अपना बयान सामने रखा ओर बोला भरोसे के संकट से कांग्रेस सरकार जूझ रही है। छत्तीसगढ़ के हर वर्ग को ठगने का काम हुआ है। यह बजट निराशाजनक, दिशाहीन है। जनता के आकांक्षाओं और इच्छाओं के विपरीत है यह बजट। साथ ही कहा कि प्रदेश को लेकर सरकार को कोई विजन नहीं है। बजट, इसमें बेरोजगारओ को रोजगार के बारे में कोई बात नहीं कही गई है बेशक आत्मानंद 101 ने स्कूल खुलेंगे, वह भी इंग्लिश मीडियम ,हिंदी मीडियम की बातें नहीं की गई हैl और तो और घरेलू महिलाओं के महंगाई के बारे में कोई भी चर्चा नहीं हुई हैl यह हमारा बजट निराशा जनक हैं ।
More Stories
उत्तर के पूर्व विधायक को संगठन ने कारण बताओ नोटिस जारी किया…
कांग्रेस के गढ़ भाजपा का काबिज…
छत्तीसगढ़ से कांग्रेस का कुशासन पूरी तरह समाप्त:किरण देव