MD भारत न्यूज रायपुर। डोंगरगांव विधानसभा के अंतर्गत तुमड़ी बोर में बुथ सशक्तिकरण में जिला सह प्रभारी गणेश शंकर मिश्रा विधानसभा प्रभारी सांवलाराम डाहरे पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा पूर्व विधायक खेदुराम साहू दिनेश गांधी राजेंद्र गोलछा सुनील जैन बोधी राम साहू राम कुमार गुप्ता मूलचंद लोधी जयपाल सिन्हा गिरवर साहू श्रीमती इंदुमती साहू श्रीमती जागृति यदु श्रीमती किरण साहू राजेंद्र जैन निवेदन साहू रामाधीन देवांगन भूपेंद्र वर्मा संतोष यादव नवीन भाई परमार विशेश्वर वर्मा दवा राम कवर डॉक्टर नरेंद्र साहू महेश्वर साहू रामेश्वर साहू टामेशवर साहू रमेश सोनवानी सहित भारतीय जनता पार्टी के जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।
More Stories
रायपुर नगर (दक्षिण) उप निर्वाचन-2024 अब तक 10 अभ्यर्थियों ने जमा किए अपने नामांकन
सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने गजमाला पहनाकर किया स्वागत
यादव महासम्मेलन एवं आमसभा को प्रशासन ने नहीं दी अनुमति: जगनिक यादव