April 21, 2025

mdbharat.com

newsportal

कलेक्टर ने ग्राम करूपान में जल जीवन मिशन के कार्यों का किया निरीक्षण

दाऊलाल के घर टेपनल से पानी पीकर परखी जल की गुणवत्ता

MD भारत न्यूज, मुंगेली राहुल यादव। जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण करने कलेक्टर श्री राहुल देव आज मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम करूपान पहुंचे। उन्होंने वहां हितग्राही दाऊलाल साहू के घर घरेलू नल कनेक्शन का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने नल कनेक्शन से पानी पीकर जल की गुणवत्ता भी परखी। उन्होंने हितग्राहियों से चर्चा करते हुए प्रत्येक दिन स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता की जानकारी ली। हितग्राही श्री दाऊलाल ने बताया कि पहले घरेलू नल कनेक्शन नहीं होने के कारण पानी के लिए काफी समस्या होती थी। दूर से पानी लाना पड़ता था। लेकिन अब जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन लगने से घर में ही स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो रहा है। इसके लिए बाहर नहीं जाना पड़ता।

 

 

बता दें कि कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में नल कनेक्शन के माध्यम से प्रत्येक घर में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने जल जीवन मिशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस हेतु कलेक्टर द्वारा समय-समय पर बैठक लेकर जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा भी की जाती है तथा उनके द्वारा ग्रीष्मकाल को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर द्वारा स्वयं जल जीवन मिशन के कार्य का माॅनिटरिंग किया जा रहा है।