January 8, 2025

mdbharat.com

newsportal

छत्तीसगढ़ झरिया धोबी समाज अभनपुर बेलरी क्षेत्र वार्षिक सम्मेलन 2023,नवीन सामाजिक भवन का लोकार्पण

MD भारत न्यूज,अभनपुर। छत्तीसगढ़ झरिया धोबी समाज अभनपुर बेलरी क्षेत्र वार्षिक सम्मेलन 2023 नवीन सामाजिक भवन का लोकार्पण मुख्य अतिथि सुनील सोनी सांसद रायपुर लोकसभा अध्यक्षता धनेंद्र साहू विधायक अभनपुर विशिष्ट अतिथि कुंदन बघेल अध्यक्ष नगर पंचायत अभनपुर, चूड़ामणि निर्मलकर महासचिव रजक महासंघ छत्तीसगढ़ पार्थ वैष्णो पार्षद झुमुक लाल निर्मलकर थे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में ईस्ट,शिव भोले बाबा, संत गाडगे,नातिन धोबी दाई,के छाया चित्र में पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया। मुख्य अतिथि सासंद सुनील सोनी ने मंच को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग लोभी नहीं होते उनके पास जो है उसी में संतुष्ट रहते हैं। उसी तरह धोबी समाज के लोग भी छोटे रूप में कपड़े में प्रेस करने का धंधा कर अपने जीवन यापन करते हैं। इस समाज के लोगों को आज के समय में चल रहे ड्राइक्लीनर्स और कपड़ा धोने का टेंडर लेना चाहिए। जिससे अधिक लाभ हो और आर्थिक स्थिति में सुधार हो।
सांसद महोदय ने बेटियों को शिक्षित करने पर बल दिया व कहा कि हर समाज को अपने परंपरा और संस्कृति को बचाए रखना चाहिए। समाज की मांग पर अभनपुर के धोबी भवन में के लिए हाॅल बनाने के लिए5 लाख रुपए दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से घनश्याम निर्मलकर परिक्षेत्र के अध्यक्ष कल्याण निर्मलकर गोकुल निर्मलकर रूपचंद निर्मलकर जनक निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में सामाजिक लोग शामिल थे।