April 21, 2025

mdbharat.com

newsportal

विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने बाल सखा गोपाल थवाईत के निधन पर शोक व्यक्त किया

गोपाल मेरे सुख-दुख के साथी रहे हैं, पूरा परिवार शोकाकुल है – डॉ महंत

MD भारत न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा मेरे बाल सखा बड़े भाई छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व कोरबा जिला प्रभारी श्री गोपाल थवाईत जी के निधन की खबर से मन बेहद विचलित व दुखी है, पूरे परिवार में शोक शोक व्याप्त है।

 

 

विस् अध्यक्ष डॉ महंत ने कहा कि, गोपाल जी मेरे सहपाठी मित्र जो कक्षा 9वीं से मेरे साथ रहे कालेज के दिनों में रूम मेट भी थे तब से आज तक साथ साथ रहे हर अच्छे व बुरे दौर में मेरे कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने वाले मेरा प्रिय मित्र व पारिवारिक सदस्य रहे। परम पिता परमात्मा मृतात्मा को शांति प्रदान करे व परिजनो को इस अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करें !