राजस्व पटवारी संघ के मांगो का निराकरण करे सरकार : कमल वर्मा
MD भारत न्यूज रायपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा, प्रवक्ता चंद्रशेखर तिवारी, बी पी शर्मा, सतीश मिश्रा, सचिव राजेश चटर्जी, पंकज पाण्डेय, आर के रिछारिया, डा लक्ष्मण भारती, बिन्देश्वर राम रौतिया आदि राजस्व पटवारी संघ द्वारा अपनी मांगो के लिए किए जा रहे हड़ताल पर शासन द्वारा एस्मा लगाए जाने का कड़ा विरोध किया है l*
*पटवारियों के 8 सूत्रीय माँगों को लेकर किए जा रहे आंदोलन पर शासन स्तर पर बातचीत कर निराकरण करना चाहिए लेकिन समाधान के स्थान पर एस्मा लगाना दमनकारी कार्यवाही है। कर्मचारियों के अधिकार का हनन है।*
*संयोजक कमल वर्मा एवं प्रवक्ता चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि राजस्व पटवारी संघ ने दिसंबर 20 में भी इन्हीं मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया था l हड़ताल को जनहित में राज्य सरकार के आश्वासन पर भरोसा कर स्थगित किया गया था । लेकिन सरकार ने मांगो का निराकरण नहीं किया। मांगे पूरी नहीं होने के कारण प्रदेश के पटवारी पुनः हड़ताल करने बाध्य हुए हैं।* *छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से सम्बद्ध संगठनों के समस्त प्रांताध्यक्ष ने राज्य सरकार द्वारा पटवारी आंदोलन पर एस्मा लगाए जाने का कड़ा विरोध करते हुए मांगो के निराकरण करने कि मांग राज्य सरकार से की है।
More Stories
601 से ज्यादा दिव्यांगों के उम्मीद की किरण बना नारायण सेवा संस्थान का निःशुल्क शिविर
बच्चियों ने सीखा दुष्कर्मियों को सबक़ सिखाने के गुर, देखे वीडियो…
लड़कियों को सेल्फ़ डिफ़ेन्स की ट्रेनिंग देगा देवांगन समाज