January 9, 2025

mdbharat.com

newsportal

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया…

MD भारत न्यूज रायपुर। राम ग्रुप के द्वारा शनिवार को इंटरनेशनल स्विमिंग पूल परिसर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

राजेंद्र पारखं जानकारी देते हुए बताया कि,जिसमें नेशनल योगा ट्रेनर प्रीति सलूजा के द्वारा उत्कटाआसन, वक्राआसन त्रिकोणाआसन,और भी आसन कराया गया,एवं सभी आसन से होने वाले फायदे , जानकारी दी गई, एवं रोज-रोज योग करने की शपथ दिलाई साथी जुंबा ट्रेनर निशा देवांगन के द्वारा जुंबा के साथ स्वास्थ्य देखभाल एवं मनोरंजन कैसे करे बताया, योगा डे पर 15से 85 उम्र के लोगो ने हिस्सा लिया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज त्रिवेदी जी, गोपाल अग्रवाल गोपाल बंक, रोशन शर्मा महेश प्रजापति ,अशोक शर्मा राजेश कृष्णानी ,व्यास जी, बसंत साहू ,कमल अग्रवाल , डॉक्टर निशा तिवारी सरिता महापात्र, नेहा जयसवालआदि ने अपनी सहभागिता दी ।