January 8, 2025

mdbharat.com

newsportal

कलेक्टर और एसएसपी ने निर्माणाधीन फ्लाईओवर का किया निरीक्षण…

MD भारत न्यूज रायपुर। रायपुर शहर के सीमाक्षेत्र का निर्माणाधीन टाटीबंध फ्लाईओवर का कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि इस ओवरब्रिज का निर्माण जल्द पुर्ण किया जाए। इसकें पूर्ण होने से रायपुर शहर वासियों को यातायात के दबाव से राहत मिलेगी। साथ ही रायपुर से दुर्ग-भिलाई आने-जाने वाले वाहनों को आसान मार्ग मिलेगा, समय की बचत भी होगी। उन्होंने ब्रिज के दोनो किनारों पर संकेतक, शाईनबोर्ड लगाने और लाईटिंग की सुनिश्चित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

टाटीबंध ओवर ब्रिज रायपुर और दुर्ग को जोडने वाला प्रमुख मार्ग बनेगा इसकी लंबाई 3.5 किलोमीटर से अधिक है। इस ओवरब्रिज में दुर्ग से आने वाले वाहनों को तीन विकल्प मिलेंगें। पहला रिंग रोड नं.-02 से उतरकर भनपुरी की तरफ, दूसरा भारत माता स्कूल की उतरकर एम्स, रविशंकर विश्वविद्यालय की तरफ और तीसरा सरोना की ओर उतरकर रिंग रोड़ नं.-01 की तरफ। रायपुर से दुर्ग जाने वाले वाहन सरोना की तरफ से चढकर ब्रिज क्रास करके कुम्हारी की ओर उतरेंगे। उल्लेखनीय है कि इस फ्लाईओवर में रिंग रोड नं-02 और एम्स की ओर से नही चढ़ सकेंगे।