MD भारत न्यूज रायपुर। राजधानी शहर रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र को सुन्दर, स्वच्छ, हरित स्मार्ट सिटी जनसहभागिता से बनाने का अभियान सघन पौधरोपण के साथ समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से आज से प्रारम्भ हो गया।
आज राजधानी शहर के प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम के महापौर एजाज ढेबर सहित रायपुर पश्चिम विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, रायपुर कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, निगम पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग के अध्यक्ष सुरेश चन्नावार, नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग के अध्यक्ष श्री श्री कुमार मेनन ने भारत माता चौक गुढ़ियारी के सामने पहुंचकर तिलक नगर गुढ़ियारी के स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र – छात्राओं के साथ मिलकर भारत माता चौक गुढ़ियारी के सामने के मार्ग विभाजक के मध्य के क्षेत्र को हरा -भरा बनाने पौधरोपण कर समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से नागरिकों को स्वच्छ पर्यावरण स्वस्थ शहर का सकारात्मक सन्देश दिया एवं समस्त राजधानीवासियों से रायपुर शहर को जनसहभागिता से अधिक से अधिक संख्या में सुरक्षित स्थानों पर पौधे रोपित कर उन रोपित प्रत्येक पौधे की देखभाल उन्हें पानी खाद देकर अपनी सन्तानों की भांति उनके वृक्ष बनते तक करने का संकल्प लेकर रायपुर को सबसे स्वच्छ, सुन्दर हरित स्मार्ट राजधानी बनाने में भागीदारी दर्ज करवाने का विनम्र आव्हान किया। स्कूल के छात्र – छात्राओं ने भारत माता चौक गुढ़ियारी के सामने मार्ग विभाजक पर रोपित प्रत्येक पौधे की देखभाल करने सहभागिता पर्यावरण मित्र के रूप में दर्ज करवाने का सामूहिक संकल्प लेकर हरित स्मार्ट सिटी का सुन्दर सन्देश दिया।
More Stories
रायपुर SSP ने श्री शिव महापुराण कथा स्थल का किया निरीक्षण: देवांगन
स्कॉउट गाइड तैयार कर रहा अपने ‘पत्रकार’
मेरा संविधान-मेरा अभिमान कार्यक्रम में रायपुर आ रहे हैं सुप्रसिद्ध राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा…