January 9, 2025

mdbharat.com

newsportal

आचार्य पंथश्री हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहेब के नाम का फर्जी आईडी बनाकर अश्लीलता पोस्ट किया जा रहा है समाज आक्रोशित…

MD भारत न्यूज रायपुर। कबीर पंथ के आचार्य पंथश्री हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहेब जी के नाम से फेसबुक एवं इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी बनाकर एवं कबीर पंथ के आराध्य पूज्यनीय माता जी का कवर पेज में फ़ोटो लगाकर उसमे अश्लीलता भरी पोस्ट किया जा रहा है। इसे लेकर कबीर पंथ समाज आक्रोशित है। आज पत्रकार वार्ता लेकर शासन-प्रशासन से अश्लीलता पोस्ट करने वाले के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

 

अध्यक्ष मनोहर साहू ने पत्रकार वार्ता में बताया कि रायपुर कबीर पंथ समाज ने सिविल लाइन थाने में धारा 505 (2), 469 एवं 67 के तहत दिनांक 12.07.2023 को एफ.आई.आर दर्ज करवाया है, लेकिन आज दिनांक तक बार-बार थाने में जाकर कार्यवाही की मांग किया गया लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही अभी तक नही किया गया। न ही फर्जी एकाउंट बंद किया गया है और ना कार्यवाही किया गया है। आज भी फर्जी एकाउंट से अश्लील पोस्ट किया जा रहा है, जिससे पंथ श्री हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहेब जी का धार्मिक एवं समाजिक मान प्रतिष्ठा धुमिल किया जा रहा है। उक्त व्यक्ति के इस अपराधिक कृत्य से कबीर पंथ समाज का धार्मिक अस्था को गहरा आघात पहुंचा है इससे पूरा कबीरपंथ समाज आक्रोशित है, यदि अतिशीघ्र कठोर कार्यवाही नही किया गया तो सपूर्ण कबीरपंथ समाज उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएगा।