January 10, 2025

mdbharat.com

newsportal

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जारी है, रायपुर पुलिस की चेकिंग कार्यवाही

MD भारत न्यूज रायपुर। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध  अभिषेक माहेश्वरी के नेतृत्व में समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अपने – अपने अनुभाग के थानों के थाना प्रभारियों व अन्य पुलिस बलों सहित एण्टी क्राईम एण्ड साइबर यूनिट की टीम द्वारा थाना क्षेत्रों में स्थित होटल, लॉज एवं ढ़ाबों की सघन चेकिंग की जा रहीं है, इसके साथ ही अन्य राज्यों से आकर रूकने वालों से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही उनकी तस्दीकी भी की जा रहीं है।

साथ ही थाना क्षेत्रों में अड्डेबाजों, गुटबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, पुराने अपराधिक तत्वों, असमाजिक तत्वों सहित हाल ही में जेल से रिहा हुये बंदियों की चेकिंग करने के साथ ही थाना क्षेत्रों के अलग – अलग भीतरी/बाहरी स्थानों में 02 दर्जन से अधिक स्थानों में नाकेबंदी पाईंट लगाकर दोपहिया/चारपहिया वाहनों की भी चेकिंग की जा रहीं है।