MD भारत न्यूज रायपुर। उत्कल गाडा़ घसिया समाज के प्रमुखों ने आगामी माह में होने वाले नवाखाई पर्व को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में शोभायात्रा के आयोजन को लेकर मीटिंग रखी गई। कुकुर बेड़ा आलेख महिमा भवन में गांडा घसिया समाज के प्रमुखों ने सहमति जताई।
बैठक में किशोर महानंद राजेन्द्र बेहरा विनोद नायक पार्षद प्रकाश जगत विष्णु क्षत्रिय नारायण बाघ गुडडूभतरिया राधे नायक जीतू सागर भरत छूरा चंदू बघेल अनेक सामाजिक साथियों बैठक उपस्थित हुए। उत्तर विधानसभा अंतर्गत शंकर नगर मंडल लाल बहादुर शास्त्री वार्ड शक्ति केंद्र क्रमांक 2 में लाभार्थियों का सम्मेलन कर लाभार्थियों को साल श्रीफल भेंट किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रुप से किशोर महानंद भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मंत्री संजय श्रीवास्तव विपिन पटेल मंडल अध्यक्ष अनूप खेलकर दिलीप धनकर मंडल उपाध्यक्ष टीटी बेहरा मधुसूदन शर्मा गुलाम फिरोज महेश नायक विजय चुरा मंडल अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा सुमित्रा सिक्का प्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम में प्रत्येक रूप से उपस्थित हुए।
More Stories
लड़कियों को सेल्फ़ डिफ़ेन्स की ट्रेनिंग देगा देवांगन समाज
निर्धारित समय पर निर्माण कार्य पूर्ण करें, ठेकेदारों से समय-सीमा में काम पूरा कराएं…
रायपुर प्रेस क्लब में हुई ड्रोन प्रशिक्षण कार्यशाला, 50 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा