January 10, 2025

mdbharat.com

newsportal

आजादी का 76 वीं वर्षगांठ मनाना हम सब के लिए गर्व का विषय: भरत वर्मा

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

MD भारत न्यूज रायपुर। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समस्त प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है। श्री वर्मा ने कहा कि आज पूरा देश आजादी की 76 वीं वर्षगांठ मना रहा है। भारत आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है। हम सभी को गर्व करना चाहिए की आजादी के 75 वर्ष बाद आज पूरा विश्व भारत की अगुवाई में कार्य करने की इच्छुक है । आज भारत देश का पांचवा अर्थव्यवस्था वाला देश बन चुका है। आने वाले दिनों में भारत देश विश्व का तीसरा बड़ा अर्थव्यवस्था वाला देश होगा । यह सब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण संभव हो पाया है केंद्र की भाजपा सरकार लगातार जन कल्याणकारी कार्य कर पूरे देश में निचले स्तर तक के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर विकास को अंजाम दे रहा है भाजपा के केंद्र सरकार के द्वारा सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास लेकर अनेक बड़े-बड़े कार्य किये जा रहे हैं आज हम सभी को गर्व होना चाहिए कि हमें नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिला है जो देश के बाहर जाकर इस देश की मान मर्यादा और सम्मान को ऊंचे स्तर तक पहुंचाया है। हम सभी को भी इस देश को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अपना अमूल्य योगदान देना चाहिए।