January 10, 2025

mdbharat.com

newsportal

मराठा समाज ने सैनिकों को “मराठा योद्धा सम्मान” से नवाजा

MD भारत न्यूज रायपुर। मराठा समाज रायपुर ने आज स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व को बड़े ही गौरवपूर्ण रूप से मनाया जिसमे पार्षद श्री रितेश त्रिपाठी जी, बेस्ट एज्युकेशन सोसायटी के डायरेक्टर मनीष जैन जी एवं मराठा मित्र मंडल के अध्यक्ष गुणवंत घाटगे युवा अध्यक्ष लोकेश पवार,महिला अध्यक्षा सुषमा महाडिक महामंत्री विनोद मांढरे एवं मराठा योद्धाओ के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस कार्यक्रम में ऐसे मराठा योद्धाओं का सम्मान किया गया जिन्होंने सेना में रहकर मातृभूमि की सेवा की एवम मराठा समाज का मान भी बढ़ाया।
इसमे जय नारायण कदम नरेंद्र मोहिते एवं कुलदीप ननवरे जी को श्रीफल, शॉल एवं” मराठा योद्धा सम्मान” देकर सम्मानित किया गया साथ ही मराठा समाज के सदस्यों द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा स्थल तात्यापारा चौक पर फल का भी वितरण किया गया
इस आयोजन में दीपक इंग्ले,के आर भोंसले,शरद फरताडे, प्रशांत पवार,राहुल डुकरे,नीरज इंग्ले, मनीष भोंसले,सौरभ बाकरे, महेंद्र कांगले,अरुण देशमाने,गणेश राव जाधव,गौरव भोंसले,सुमित ढीगे,मिथलेश ठोकने,सुशील डुमरे,सचिन कोरे,रजत जाधव,संजू राव,शिशिर सुरोषे, रितिक राव,प्रणय थिटे,हर्ष चव्हाण,जीतू बाबर,आकाश मगर,हिमांशु शिंदे,पंकज जाधव,अमित राव,धर्मेंद्र परहाड,नागेश महाडिक,मनीष भोंसले, ज्योति पवार, मीना चव्हाण,अल्का देशमुख,रानू कदम, प्रांजलभोंसले,निधि डुकरे,विशाखा भोंसले,डिंपल भोंसले,लीसा ढिगे,वंशिका सावके, हनी गरड़ के साथ मराठा मित्र मंडल,मराठा युवा समाज एवं महिला मित्र मंडल रायपुर के सदस्यों के साथ ही साथ शहर के गणमान्य नागरिक भी अधिक संख्या में उपस्थित रहे।