आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 37 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में राज्यसभा सांसद संजय सिंह का भी नाम शामिल है। बता दें कि संजय सिंह दिल्ली शराब घोटाले में जेल में बंद हैं।
आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, मंत्री गोपाल राय, सांसद राघव चड्ढा, हरभजन सिंह, पंकज गुप्ता को भी चुनाव प्रचार का जिम्मा सौंपा गया है। मनीष सिसोदिया और संजय सिंह दिल्ली शराब घोटाले में जेल में बंद हैं।
इसके अलावा आतिशी सिंह, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन, राजकुमार आनंद, अमन अरोड़ा, अनमोल गगन मान, लालजीत सिंह भुल्लर, चेतन सिंह जोरमाजरा, ब्रह्मशंकर जिम्पा, हरपाल सिंह चीमा, हरजोत सिंह बैंस, डॉ. बलवीर सिंह, बलकार सिंह, दिलीप पांडेय, राखी बिड़ला, कुलदीप कुमार, संजीव झा, गैरी बंडिग, हरदीप मुंडिया, अमोलक सिंह, अमृतपाल सुखानंद, चेतर वासवा, कोमल हुपेंदी, सुरज उपाध्याय, गोपाल साहू, उत्तम जायसवाल, दुर्गा झा, रविंद्र ठाकुर को भी चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है।
More Stories
रायपुर SSP ने श्री शिव महापुराण कथा स्थल का किया निरीक्षण: देवांगन
स्कॉउट गाइड तैयार कर रहा अपने ‘पत्रकार’
IAS अफसरों का ट्रांसफर , डा. रवि मित्तल बने जनसंपर्क विभाग के नए आयुक्त…