April 21, 2025

mdbharat.com

newsportal

सतता सुन्दरी कालीबाड़ी. मा. विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं मेधावी छात्रों का पुरस्कार वितरण…

MD भारत न्यूज रायपुर। सतता सुन्दरी कालीबाड़ी उ.मा. विद्यालय, रायपुर का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रमाला प्राणस्थित रविन्द्र मय में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तन्मय चटर्जी-आयक्ष बंगाली कालीबाठी समिति थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता  सपन कुमार धर-उपाध्यक्ष बंगाली कालीबाड़ी समिति द्वारा किया गया। अतिथियों द्वारा साहित्यिक, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं एवं शालेय कीड़ा प्रतियोगिताओं में सफल छात्रों के साथ जिला स्तरीय क्षेत्रीय, राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व करने वाले छात्र-खिलाडियों को पुरस्कृत किया गया साथ ही स्थानीय वार्षिक परीक्षाओं से लेकर दसवीं एवं बारहवी बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को अकादमी पुरस्कार स्वर्ण पदक रजत पदक एवं नगद पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया ।

इसके पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यकम के अध्यक्ष, शाला सचिव एवं प्राचार्य द्वारा भी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर माँ सरस्वती की वंदना-गीत के साथ कार्यक्रम का विधिवत उ‌द्घाटन किया गया।  पार्थ कुमार सरकार-शाला सचिव द्वारा शाला के वार्षिक प्रतिवेदन-वाचन के द्वारा शाला संबंधी सम्पन्न समस्त वार्षिक प्रगति एवं गतिविधियों से अवगत कराया गया। दानदाताओं, जिनके सौजन्य से सफल छात्रों को विविध पुरस्कार दिये जाते हैं, उनकी उदारता एवं सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय भ‌ट्टाचार्य, सचिव बांगालीकालीबाडी समिति एवं विशेष अतिथि के रूप में मिहिर गांगुली कोषाध्यक्ष रजन बैनर्जी सयुक्त सचिव, श्रीमती कार्यक्रम में शामिल थें।