January 7, 2025

mdbharat.com

newsportal

छत्तीसगढ सर्व आदिवासी समाज द्वारा हरि शंकर बांसवार को प्रदेश सचिव युवा प्रभाग का बनाया गया…

MD भारत न्यूज रायपुर। छत्तीसगढ सर्व आदिवासी समाज के द्वारा क्षेत्र में आदिवासी समाज हित एवं उत्कृष्ट कार्य करने पर पाण्डुका रजनकटा निवासी हरिशंकर बांसवार को लोक सभा चुनाव मे भी सामाजिक जन चेतना वोटिंग के प्रति प्रोत्साहन कर मतदान हेतु जागरूक करने पर जिला गरियाबंद SDM साहब द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया। छत्तीसगढ़ सरकार तथा आदिवासी समाज के युवा प्रभाग के प्रदेश सचिव पर नियुक्त प्रदान किया । छत्तीसगढ सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन सिंह ठाकुर ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर हरिशंकर बांसवार जी को शुभकामनाएं दी एवं सर्व आदिवासी समाज द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना की है । हरिशंकर बांसवान के प्रदेश सचिव कि नियुक्ति पर प्रदेश भर से शुभकामनाएं दिया गया । जिसमें गरियाबंद, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगाव,धमतरी, बालोद,कांकेर,बस्तर , दंतेवाड़ा, कोंडागांव, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, सुरुजपुर, बलरामपुर, अंबिकापुर, कोरिया, जशपुर, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी, रामानुजगंज, सूरजपुर,कोरबा, जांजगीर-चाम्पा, सक्ति, गौरेला पेंड्रा मरवाही,बलौदाबाजार, बिलाईगढ़, मानपुर मोहला, खैरागढ़, कवर्धा, बेमेतरा, बिलासपुर , भिलाई से समाज एवं मित्र गण देवभोग से दिनेश मिश्रा, अमलीपदर भूमि जगत, बोनी अवस्थी, अशोक मिश्रा, धुरवा गुड़ी से दागेश नेताम, तारेश कंवर इन्दा गांव, हेमंत नेताम, नियाल, मैनपुर से नियाल नेताम, दिव्यांश यदु, राजेश पाण्डेय, बल्लु ध्रुव, गरियाबंद से बाबा सोनी, ओम राठौर जी, मुकेश पाण्डेय, मुके रामटेके, पपू सोनी, एडवोकेट राजेश कुमार सोनी, रजनकटा पाण्डुका से किशन कंडरा, लक्ष्मण जी, खेमचंद यादव, लोकेश लोहार, राजिम से जीतेन्द्र कंडरा, राजू, गोलू, विक्की, मनीष, संजय, संतोष, संतराम, ओम पटेल इत्यादि हज़ारो सामाजिक तथा अन्य मित्र परिवारों के लोगो ने शुभकामनाएं व बधाई तथा आदिवासी उत्थान विकास सामाजिक क्षेत्र करने आशीर्वाद बधाई दिया गया।