January 7, 2025

mdbharat.com

newsportal

प्रगति मैदान में 15 दिनों के लिए शिल्प सरोवर मेला का आयोजन आज हुआ भूमि पूजन…

MD भारत न्यूज रायपुर। शेपर्स मैनेजमेंट सोसायटी रायपुर द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दिवाली पर्व पर ‘शिल्प सरोवर मेला’ का आयोजन 16 से 30 अक्टूबर तक पंडरी स्थित प्रगति मैदान में आयोजन किया जा रहा है।

शिल्प सरोवर मेला आयोजन का यह 15वां वर्ष है, प्रतिवर्ष इस मेले का आयोजन दशहरे और दिवाली के बीच के दिनों में 15 दिवस के लिए किया जाता है, इस कड़ी में इस वर्ष दिवाली के उपलक्ष्य में यह आयोजन 16 से 30 अक्टूबर तक, स्थानीय प्रगति मैदान, मंडी गेट, जिला हॉस्पिटल के पास मेन रोड पंडरी, रायपुर में किया जा रहा है। मेले में देश भर के हस्तकरघा एवं हस्तशिल्प से जुड़े कारीगर हिस्सा लेतें हैं, लगभग 80 से 100 स्टालों में देश के विभिन्न हिस्सों से आये आर्ट एवं काफ्ट की झलकिया मिलेंगी, खाने-पीनें के स्टाल के अलावा बच्चों के मनोरंजन की भी सुविधा होगी।

 

 

15 दिवसीय इस मेले जयपुर की चुडिया, राजस्थानी मोजरी एवं शूट, पटियाला फूलकारी वर्क, जरदोजी आर्ट, नार्थ ईस्ट का ड्राई फ्लावर, बंगाली काटन, चंदेरी साड़ियां, भागलपुर कपड़े, मुंबई की ज्वेलरी, हैदराबादी मोती, सहारनपुर काफ्ट, कश्मीरी शाल, भदोही का कारपेट, आयरन क्राफ्ट, छत्तीसगढ़ का बेल मेटल, कोसा की साड़ियां, लखनवी चिकन हैंडलूम, बांस शिल्प, टेराकोटा आदि वस्तुएँ शिल्प सरोवर की शोभा बढायेंगी । आज मेला का शुभारंभ से पहले विधिवत भूमि पूजन जोन 4 अध्यक्ष व पार्षद डा. प्रमोद साहू ने किया। इस दौरान मेला संयोजक अर्चना हुकरे डा. निर्भय शर्मा, बद्री कुर्रे , श्रवण यदु, उत्पल साहू, सुफियान अली सहित अन्य सदस्य शामिल थे।

मेला संयोजक श्रीमती अर्चना हुकरे ने जानकारी दी, कि महिला स्व सहायता समूहों से से जुड़ी महिलाओं का विशेष योगदान रहता है। शिल्प सरोवर मेले में वे अपने उत्पादन आसानी से ग्राहकों तक पहुंचा सकते है। यह आयोजन हमारी पारंपरिक धरोहर को संजाये रखने एवं आर्ट काफ्ट के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिये काफी महत्वपूर्ण है।