May 24, 2025

mdbharat.com

newsportal

शुद्ध पानी, पीने के लिए वाटर कूलर और एक्वागार्ड सहित स्थाई प्याऊ घर का उद्घाटन मुक्तिधाम में…

MD भारत न्यूज रायपुर। कृष्ण मित्र फाउंडेशन के अध्यक्ष माधव लाल यादव ने बताया कि सरजू बांधा शमशान घाट में पीने के पानी के लिए स्थाई प्याऊ घर का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष के हाथों किया गया। दानदाता ने लगभग प्रातः65,000 पैंसठ हजार रूपये की लागत का वाटर कूलर एक्वागार्ड शुद्धिकरण यंत्र सहित मुक्तिधाम में मृतक के परिजनों की प्यास बुझाने ठंडा और शुद्ध पानी पीने हेतु उपलब्ध कराया है ।
उक्त वॉटर कूलर समिति के सचिव गोवर्धन झंवर के अथक प्रयास से प्राप्त हुआ है। समिति के अध्यक्ष माधव लाल यादव ,उपाध्यक्ष रवि धनगर, कोषाध्यक्ष संजय चंद्राकर, रतन जैन , धन्नू लाल देवांगन, विजय पाल, लोकेश यादव, राजेश सिंह ठाकुर, राजू यादव, हरिराम सेन, अशोक पटेल सहित सभी पदाधिकारीयो ने दानदाता के प्रति आभार व्यक्त किया है ।

समिति के अध्यक्ष ने बताया कि जन सहयोग से शीघ्र ही स्वर्ग रथ वाहन,एंबुलेंस सेवा ,बॉडी फ्रीज़र , मर्चुरी भवन आदि का निर्माण भी कराया जाएगा।

 

 

समिति अभी लावारिस लाशों का अन्तिम संस्कार ,कच्चे पक्के मठों की देखभाल एवं संरक्षण के अलावा मृतकों की स्मृति में वृक्षारोपण भी कर रही है। मृतकों की स्मृति में पुरखा उद्यान भी बनाया गया है, तथा दानदाता के सहयोग से श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण भी कराया गया है। कुछ दानदाताओं ने सीमेंट के बेंच एवं अन्य जरूरी सामग्री भी दान में दी हुई है।