एनएसपीसीएल भिलाई और रायपुर नगर निगम के बीच हुआ आइडियायू
महापौर एवं निगमायुक्त के नेतृत्व में ‘अमृत’ एवं पंडित पंडित उपाध्याय भू-जल सहभागिता मिशन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
MD भारत न्यूज रायपुर। एनएसपीसीएल भिलाई और रायपुर नगर निगम ने एग्रीमेंट एग्रीमेंट (आइपीओयू) पर हस्ताक्षर किए। इसके अंतर्गत चंदनडीह स्थित सीवेज प्लांट प्लांट (एसटीपी) से प्रतिदिन 18 मिलियन लीटर उपचारित जल एनएसपीसीएल का उपयोग होता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व और उपमुख्यमंंत्री प्रशासन एवं विकास विभाग अरुण साव के मार्गदर्शन में रायपुर महापौर श्रीमती मीनल के नेतृत्व में इस महत्वपूर्ण पद पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसका उद्देश्य जल का औद्योगिक उपयोग करके जल एवं पर्यावरण संरक्षण में योगदान देना है। शनिवार को एनएसपीसीएल के भिलाई कार्यालय में इस दस्तावेज़यू पर हस्ताक्षर किये गये। नगर निगम के अपर कमिश्नर श्री विनोद पेंडे, कार्यपालन प्लांट इंसुल शर्मा, क्लीन इंडिया मिशन के सहायक इंजीनियर श्री योगे कडु, एनएसपीसीएल के बिजनेस यूनिट हेड श्री नील कुमार शर्मा और जीएम श्री आलोक सिंह की उपस्थिति में पीआइयूयू पर हस्ताक्षर कर एमएस-सहायक हुए। उल्लेखनीय है कि एनएसपीसीएल, नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) और स्टील ऑफ इंडिया (सेल) का संयुक्त निगम है।
जल संरक्षण एवं भू-जल की दिशा में महत्वपूर्ण कदमः
जल्द ही इस प्रोजेक्ट की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी। इसके बाद पाइपलाइन पाइपलाइन का कार्य आरंभ होगा जिसका उद्देश्य एनएसपीसीएल वहन करना होगा। अटल मिशन फॉर रिजुवेन एंड अर्बन ट्रांस फॉर्मेशन (अमृत) और पंडित बालाजी उपाध्याय भू-जल जुड़ाव मिशन की दिशा में यह पहला महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। सबसे पहले एनएसपीसीएल की रेलवे और कंपनी के संसाधनों और भू-जल पर लाभ कम होगा। सीएलसीएल में स्थित सीवेज प्लांट प्लांट (एसटीपी) की क्षमता प्रतिदिन 75 मिलियन लीटर है। बहरे-नादियों से खरीदे गए सोलर प्लांट में औद्योगिक इकाइयों को स्थापित करने की दिशा में यह निगम का बड़ा कदम है। इससे नदी-नालों का जल सुपरमार्केट होने से बच जाएगा।
More Stories
राजधानी में मिला कोरोना का पहला मरीज, इलाज जारी पढ़े पूरी खबर…
शुद्ध पानी, पीने के लिए वाटर कूलर और एक्वागार्ड सहित स्थाई प्याऊ घर का उद्घाटन मुक्तिधाम में…
सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के पिता रामजीलाल अग्रवाल जी का निधन, रविवार को मारवाड़ी शमशान घाट में होगा अंतिम संस्कार…