MD भारत न्यूज रायपुर। तहसीन जैदी ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह न्यूज चैनल आईबीसी 24 में पत्रकार है। 25 मई को थाना उरला में घटित घटना का कवरेज करने अपने कैमरामैन के साथ मेकाहारा अस्पताल गया था जहां मेकाहारा के गार्ड जतीन (बाउंसर) द्वारा प्रार्थी के साथ गाली गुप्तार कर धक्का मुक्की किया गया जिससे प्रार्थी को चोट आयी, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 80/25 धारा 115(2), 296 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इसी प्रकार प्रार्थी शिवम मिश्रा ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह न्यूज चैनल लल्लूराम डॉट कॉम में पत्रकार है। दिनांक 25 मई को प्रेस ग्रुप के वाट्सअप में मैसेज के माध्यम से उसे जानकारी हुई कि उसके साथी पत्रकार तहसीन जैदी जो कि थाना उरला में घटित घटना का कवरेज करने अपने कैमरामैन के साथ मेकाहारा अस्पताल गये थे, के साथ मेकाहारा के सिक्युरिटी गार्ड एवं अन्य ने मारपीट की है उक्त सूचना मिलने पर वह भी अपने साथियों के साथ मेकाहारा अस्पताल पहुंचा जहां उन लोगो के साथ भी वसीम बाबू, सुरज राजपुत, मोहन राव गौरी एवं जतीन उनका रास्ता रोककर एक राय होकर अश्लील गाली गलौच करने लगे वसीम बाबू ने प्रार्थी पर अपनी पिस्टल तानते हुये निपटा देने की धमकी दी और उक्त चारो ने प्रार्थी एवं उसकेे साथियों के साथ मारपीट किया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमंाक 81/25 धारा 296, 115(2), 351(2), 126(2), 3(5) बी.एन.एस. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी करते हुये प्रकरण में आरोपी वसीम अकरम ऊर्फ वसीम बाबू, सूरज राजपूत, मोहन राव गौरी एवं जतीन गंजीर को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी वसीम अकरम के कब्जे से 01 नग पिस्टल तथा 22 नग जिंदा कारतूस बरामद कर चारों आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1. वसीम अकरम ऊर्फ वसीम बाबू पिता शेख सुल्तान उम्र 37 साल निवासी हमर अस्पताल के पास नूरानी चौक थाना सिविल लाईन जिला रायपुर
2. सूरज राजपूत पिता धनराज सिंह राजपूत उम्र 30 साल निवासी संतोषी मंदिर के पास आमासिवनी थाना विधानसभा जिला रायपुर। स्थायी पता- ग्राम सिरसिदा थाना चारामा जिला कांकेर
3. मोहन राव गौरी पिता गोपाल राव गौरी उम्र 38 साल निवासी अमर चौक राजातालाब थाना सिविल लाईन जिला रायपुर
4. जतीन गंजीर पिता प्रकाश गंजीर उम्र 28 साल निवासी सोनकर का किराये का मकान काठाडीह संतोषी नगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर स्थायी पता ग्राम कोलर थाना अभनपुर जिला रायपुर
More Stories
विष्णु के सुशासन में लोगों को अपनी समस्याओं के निराकरण का भरोसा : अरुण साव
झीरम घाटी हमले में शहीद योगेंद्र शर्मा को क्षेत्र वासियों ने किया पुष्पांजलि अर्पित
छत्तीसगढ़ प्रदेश घासी/घासीया समाज के शपथ ग्रहण में दो विधायक पहुंचे और मंच से समाज के लिए लाखों की घोषणा किए…