January 7, 2025

mdbharat.com

newsportal

उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर रेंज,कांकेर द्वारा नक्सल प्रभावित अतिसंवेदनशील क्षेत्र के नवीन बीएसएफ कैैम्प चिलपरस का भ्रमण एवं निरीक्षण किया…

MD भारत न्यूज,कांकेर। बालाजी राव (भा.पु.से.) उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर रेंज कांकेर द्वारा जिला मुख्यालय से लगभग 130 किमी दूर स्थित थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्रांतर्गत अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम चिलपरस में दिनांक 17.12.2022 को प्रांरभ

30 वीं वाहिनी बीएसएफ मुख्यालय कोयलीबेड़ा के नवीन कैम्प चिलपरस का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। इस दौरान संजय शर्मा उप महानिरीक्षक बीएसएसफ सेक्टर हेडक्वाटर कांकेर उपस्थित रहे। उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर रेंज कांकेर द्वारा कैम्प भ्रमण के दौरान क्षेत्र की नक्सल अतिसंवदेनशीलता के मद्देनजर कैम्प सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया,साथ ही कैम्प में उपस्थित बीएसएफ/पुलिस/डीआरजी/एसटीएफ के अधिकारियों/जवानों का हौसला अफजाई करते हुये,कैम्प में बीएसएफ/पुलिस के अधिकारी/जवानों से चर्चा कर उनके सुविधाओं/आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उनकी पूर्ति हेतु संबंधितों को निर्देशित किये। इस दौरान श्री अमर सिदार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंतागढ,मो0 मोहसिन खान रक्षित निरीक्षक रक्षित केन्द्र कांकेर,श्री चाणक्य नाग थाना प्रभारी कोयलीबेड़ा एवं बीएसएफ/पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।