January 10, 2025

mdbharat.com

newsportal

जगद्गुरु शंकराचार्य भगवान के श्री मुख से होगी जामडी पाटेश्वर धाम में ब्रह्मवैवर्त महापुराण की कथा…

MD भारत न्यूज, रायपुर। ब्रह्मलीन राज योगी बाबा के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर, छत्तीसगढ़ के बालोद जिला में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री जामडी पाटेश्वर धाम के ब्रम्हलीन राजयोगी संत रामजानकी दास महात्यागी ( श्री राजयोगी बाबा ) के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर शंकराचार्य ज्योष्पीठाधीश्वर अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के

श्रीमुख से ब्रह्मवैवर्त महापुराण सम्पन्न होगा उक्ताशय की जानकारी देते हुए श्री जामडी पाटेश्वर धाम के संत रामबालक दास महात्यागी ने बताया कि ब्रम्हलीन सदगुरुदेव राजयोगी बाबा के प्रथम पूण्यतिथि के अवसर पर ,आगामी 7 अप्रैल से 13 अप्रैल तक श्री जामड़ी पाटेश्वरधाम में
,,,ब्रह्मवैवर्त महापुराण , शंकराचार्य ज्योष्पीठाधीश्वर अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के श्रीमुख से होगा ।

 

 

संत रामबालक दास महात्यागी ने आगे बताया कि हम स्थानीय क्षेत्रवासी तथा छत्तीसगढ़ वासी बड़े सौभाग्यशाली है कि शंकराचार्य का दर्शन हमें प्राप्त होने वाला है । शंकराचार्य के श्रीमुख से यहां महापुराण कथा के श्रवण मात्र से भक्तों को अनेक लाभ भी मिलेगा।

हमारा सौभाग्य है कि शंकराचार्य के मुख से ब्रह्मवैवर्त पुराण कथा का श्रवण कर रहे हैं और उनके चरण वंदन करने का लाभ भी हमें मिलेगा । सनातन धर्म में यह मान्यता है कि पुराण ही भगवान का साक्षात अवतार है। हमारे सनातन में यह मान्यता है शंकराचार्य भगवान भी भगवान के अवतार हैं। इस संसार में भगवान का सीधा दर्शन नामुमकिन है लेकिन जब जगतगुरु शंकराचार्य व्यासपीठ में विराजमान होकर दर्शन देंगे तो हमे साक्षात भगवान के दर्शन होने का लाभ प्राप्त होगा।