January 8, 2025

mdbharat.com

newsportal

उत्कृष्ट कार्य के निष्पादन हेतु पुरस्कार विजेताओं को प्रमाण पत्र और शील्ड से सम्मानित…

MD भारत न्यूज रायपुर। संविधान के अनुच्छेद 343 के अनुसार संघ की राजभाषा हिंदी और लिपि देवनागरी है और अनुच्छेद 351 में हिंदी भाषा के विकास के लिए आवश्यक निदेश दिए गए हैं। अपने संवैधानिक दायित्वों के निर्वहन के क्रम में राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 3 मार्च को सुबह 09.30 बजे से शहीद स्मारक भवन, रायपुर, छत्तीसगढ़ में मध्य एवं पश्चिमी क्षेत्रों का संयुक्त क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह की अध्यक्षता गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा करेंगे। समारोह गृह राज्य मंत्री निशिथ प्रामाणिक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। साथ ही सचिव, राजभाषा विभाग, संयुक्त सचिव, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय सहित केंद्र सरकार और केंद्रीय कार्यालयों के वरिष्ठ अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे।

समारोह में मंचासीन अतिथियों के कर कमलों से केंद्र सरकार के कार्यालयों, बैंकों एवं उपक्रमों को विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। विदित हो कि राजभाषा विभाग द्वारा राजभाषा हिंदी के प्रचार- प्रसार हेतु प्रत्येक वित्तीय वर्ष में चार क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किए जाते हैं। वर्ष 2022-23 में पहला आयोजन अमृतसर, दूसरा भुवनेश्वर, उड़ीसा तथा तीसरा त्रिवेंद्रम में किया जा चुका है।राजभाषा विभाग द्वारा सूचना प्रबंधन प्रणाली के माध्यम से सभी नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों की रिपोर्टें विभाग को ऑनलाइन प्रेषित करने की सुविधा प्रारम्भ की गई है, जिसके अंतर्गत सभी नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों को यूज़र आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराए गए हैं। इसके द्वारा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियां वेबसाइट पर लॉग-इन कर कार्यसूची, कार्यवृत्त आदि सभी संगत सूचनाएं राजभाषा विभाग को ऑनलाइन भेजती हैं और इन्हीं सूचनाओं के आधार पर पुरस्कारों का मूल्यांकन किया जाता है। राजभाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के निष्पादन हेतु पुरस्कार विजेताओं को प्रमाण पत्र तथा शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।