January 8, 2025

mdbharat.com

newsportal

प्राथमिक शाला में वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ संपन्न

MD भारत न्यूज, मुंगेली/लोरमी राहुल यादव। शासकीय पूर्व माध्यमिक/प्राथमिक शाला कोदवा महंत में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल हुई मुंगेली जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर।

सर्वप्रथम अतिथियो द्वारा मा सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप मे जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी चन्द्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा शिक्षा को संस्कृति का आधार बतलाते हुए विद्यालय को संस्कार तथा सान्सकृतिक चेतना का मंदिर कहा।उन्होने, शौचालय निर्माण तथा क्षतिग्रस्त अहाता का मरम्मत कार्य कराने को कहा तथा शास.प्राथ.एवं माध्यमिक शाला कोदवा मंहत को संकुल ललाखासार से संकुल केंद्र डोंगरिया में परिवर्तन करने कहा है उन्नयन हेतु हरसंभव मदद की घोषणा की। कार्यक्रम में उपस्थिति रहे पोषण मरकाम जनपद सदस्य प्रतिनिधि हेमिन मगेशकर बलाक अध्यक्ष महिला काग्रेस कमेटी लोरमी सतेस्वर जायसवाल अध्यक्ष किसान कांग्रेस ब्लॉक डिंडोरी गुलाबा कोशले सरपंच पुष्प लता मरावी उपसरपंच सुरेश कुमार धनेंद्र कुमार कश्यप अमृत टोप्पो शिक्षक अरविंद साहू शिक्षक रविंद्र राठौर टीपू सुल्तान निषाद लेख राम नेताम नरेंद्र दास वैष्णव बबीता ध्रुव अभिजीत तिवारी बंसीलाल नेताम अरविंद पांडे शैक्षिक समन्वयक संकुल लाखासर राजेंद्र कुमार निर्मल सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी राम जी राठौर संतोष दास हेमंत कुमार महेश कुमार सुरेंद्र जायसवाल नरेश नेताम फागूराम जायसवाल मोतीलाल जयसवाल ओमप्रकाश मरावी सरपंच प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल रोजगार सहायक भरत दास रोजगार सहायक दी।वार्षिकोत्सव मे छात्र छात्राओ ने सरस्वती वंदना,स्वागत गीत,सुआ बोलत हे ना,संदेशे आते है,तेरी मिट्टी मे मिल जाए, सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।