प्रेम,स्नेह और आपसी भाईचारा के साथ मनाएंगे होली का त्यौहार – प्रदीप
दिल से दिल मिलाकर, गले लगाकर एकता का संदेश देंगे – प्रदीप साहू
फाग और नगाड़ों की थाप के साथ आज टिकरापारा में होली धमाल
MD भारत न्यूज रायपुर। छत्तीसगढ़ अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा दक्षिण विधानसभा के टिकरापारा क्षेत्र में विगत कई वर्षों से होली का उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है इसी कड़ी में होली के पर 06/03/23 को शाम 5 बजे टिकरापारा थाना के सामने फाग महोत्सव का आयोजन किया जाना है जिसमें आपसी प्रेम, स्नेह और भाई चारा के साथ होली मनाएंगे। प्रदीप साहू ने कहा होली का पर्व खुशियों पर्व है, रंगो का पर्व है जिसमें धर्म, जाति, वर्ग, भेद, दुश्मनी को भुलाकर गले लगकर और दिल से दिल मिलाकर इस पर्व को मनाया जाता है। होली पर्व देश और समाज को जोड़ने का काम करता है।
More Stories
601 से ज्यादा दिव्यांगों के उम्मीद की किरण बना नारायण सेवा संस्थान का निःशुल्क शिविर
बच्चियों ने सीखा दुष्कर्मियों को सबक़ सिखाने के गुर, देखे वीडियो…
लड़कियों को सेल्फ़ डिफ़ेन्स की ट्रेनिंग देगा देवांगन समाज