January 7, 2025

mdbharat.com

newsportal

महिला यात्रियों की मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को GRP ने किया गिरफ्तार…

MD भारत न्यूज रायपुर। ऑपरेशन “यात्री सुरक्षा” के तहत, मंडल टास्क टीम, रेसुब रायपुर व GRP के साथ संयुक्त रूप से गाड़ी नं 18241 दुर्ग अंबिकापुर एक्स. एवम बेतवा एक्सप्रेस से रायपुर रेलवे स्टेशन से महिला यात्रियों का मोबाइल उड़ाने वाले 01 शातिर चोर को 03 मोबाइल फोन (कीमती 32000/ रूपया )के साथ गिरफ्तार कर धारा 41(1+4) CrPc, 379 आईपीसी के तहत कार्यवाही करने के सम्बन्ध में*

संजय कुमार गुप्ता, मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब रायपुर एवम रेल पुलिस अधीक्षक जे. आर. ठाकुर रायपुर के मार्गदर्शन में मंडल टास्क टीम द्वारा जीआरपी से समन्वय कर लगातार यात्री सामानों की चोरी के आरोपियों का पता साजी किया जा रहा है, चोरी में संलिप्त अपराधियों पर सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखा जा रहा है, गाड़ी संख्या 18241 दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस से एक महिला यात्री का मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायत रेल मदद से सूचना प्राप्त होने पर सीसीटीवी फुटेज देखा गया, त्वरित कार्यवाही करते हुए मंडल टास्क टीम रायपुर द्वारा आज दिनांक 06-03-23 को समय 11.00 बजे रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी के नेतृत्व में, मंडल टास्क टीम रेसुब प्रभारी उपनिरीक्षक ए जेड चौधरी, प्र आ. व्ही सी बंजारे ,आ. देवेश सिंह,व जीआरपी थाना रायपुर के सउपनि राजेंद्र सिंह , प्र.आ. व्ही. के. टोप्पो व हमराह स्टाफ के साथ मुखबिर सूचना पर सीसीटीवी फुटेज में दिखे हुलिया का एक व्यक्ति को रायपुर रेलवे स्टेशन के पूछताछ काउंटर के पास चोरी का मोबाइल बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश करते देख कर घेरा बंदी कर पकड़ा गया, पूछताछ करने पर अपना नाम पता-
सुरेंद्र सिंह राजपूत,पिता – स्व. छेदी सिंह, उम्र-47 साल, निवासी- ग्राम पासीद,पोस्ट बिटकुली , थाना- कोतवाली बलौदा बाजार, जिला- बलौदा बाजार (छ ग) का रहने वाला बताया ,उसके पास 03 नग मोबाइल मिला जिसे दिनांक 05 .03.23 को रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर 03 से गाड़ी संख्या 18241 दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस और पीएफ नं 06 पर बेतवा एक्सप्रेस में चढ़ने वाली किसी महिला यात्रियों का जेब / बैग में रखे मोबाइल निकाल कर फ़ोन चोरी करना स्वीकार किया उसके पास 03 नग मोबाइल फोन मिला (1) विवो कंपनी का मोबाइल ,मेहरून कलर का कीमती 10000/ रूपया
(2) रेडमी नोट 7एस , रेड कलर कीमती 14000/ रुपया
(3) लावा कंपनी, ब्लैक कलर कीमती 8000/ रुपया, तीनों मोबाइल फोन का कुल कीमती 32000/( बत्तीस हजार रुपया ) उसके कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर जीआरपी थाना रायपुर पकड़कर लाए जिसके विरुद्ध GRP थाना रायपुर द्वारा अपराध क्रमांक 09/23 धारा 41(1+4) सीआरपीसी, 379 IPC दिनांक 06.03.23 का मामला पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया।