MD भारत न्यूज, मुंगेली राहुल यादव। न्याय विभाग भारत सरकार एवं नालसा के संयुक्त तत्वाधान में संचालित की जा रही ‘‘दिशा’’ स्कीम के अंतर्गत इस वर्ष की शार्ट फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन आदिवासी बाहुल्य जगदलपुर में किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में 05 से 10 मिनट की अवधि की शार्ट फिल्में न्याय विभाग एवं नालसा के ‘‘दिशा’’ स्कीम थीम पर तैयार कर अब 31 मार्च तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली अथवा छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत किया जा सकता है। पहले शार्ट फिल्में प्रस्तुत करने की तिथि 15 मार्च निर्धारित थी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मयंक सोनी ने बताया कि दिशा स्कीम के अंतर्गत मोबाईल एवं वीडियो के माध्यम से तथा जन सूचना केन्द्र (कॉमन सर्विस सेंटर) के माध्यम से विधिक सहायता उपलब्ध कराये जाने का कार्य छ.ग. राज्य के सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों में किया जा रहा है तथा इसके लिए प्रत्येक जिले हेतु एक-एक टेली अधिवक्ता भी नियुक्त किया गया है। स्कीम के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट सीजीएसएलएसए डाॅट इन पर देखा जा सकता है तथा विधिक सहायता अधिकारी शशांक शेखर दुबे मो. नं. 9131525540 से संपर्क किया जा सकता है।
More Stories
कुएं से जहरीली गैंस रिसाव की आशंका, पांच लोगों की मौत…
छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के प्रांताध्यक्ष का दौरा …
लोरमी की बेटी प्राची यादव ने 12 वी बोर्ड परीक्षा में मारी बाजी, 90.6 प्रतिशत…