April 22, 2025

mdbharat.com

newsportal

पदयात्रा को मिले जनसमर्थन से अब समिति प्रत्येक रविवार को पदयात्रा कर लोगों को उनके नागरिक दायित्व को बताते हुए जनजागृति लाएगी

**मोर संग चलो रे मोर संग चलो गा*
*शमशान घाट,तालाब संरक्षण ,स्वच्छता अउ टूरा मनला नशा करे ले रोके बर**

MD भारत न्यूज रायपुर। सरजू बांधा नया तालाब श्मशान घाट विकास समिति के अध्यक्ष माधव लाल यादव के नेतृत्व में श्मशान घाट और तालाब को बचाने रविवार को पदयात्रा कर लोगो से युवाओं से नशा न करने, तालाब और नालियों में कचरा फेंकने से रोकने, शासन द्वारा बनाई गई सार्वजनिक संपत्तियो को तोड़फोड़ व नुकसान करने से रोकने आम जनता को जागरुक करने ,उनके नागरिक दायित्व को बताने का प्रयास एक पदयात्रा निकाली गई

 

 

जिसमें सर्वप्रथम श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना आरती कर सभी पद यात्रियों ने ढोल बाजे के साथ पदयात्रा निकाली और लोगों को उक्त अपील पंपलेट बांटकर की जगह जगह पर महिलाओं ने पदयात्रा के नेतृत्व कर रहे हैं माधव लाल यादव और सहयोग योग की आरती उतारकर श्रीफल भेंट देकर स्वागत किया और उनके उस संकल्प और कार्य को सराहा साथ ही लोगों ने यह भी संकल्प लिया कि वे नालियों में कचरा नहीं सकेंगे तथा तालाब श्मशान घाट में कचरा नहीं सकेंगे पेड़ पौधों की रक्षा देखभाल करेंगे युवाओं को नशा करने से रोकेंगे। पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे माधव लाल यादव ने लोगों से अपील कर कहा कि छत्तीसगढ़ शासन नगर निगम आम जनता के हित में कचरा उठाने घर-घर गाड़ी भेज रही है और सार्वजनिक स्थानों पर आम जनता की सुविधाओं के लिए तालाबों में सुंदरीकरण, लाइट ,बेंच और अन्य जरूरी विकास कार्य कर रही है तो हमें उसकी देखभाल और सुरक्षा करनी चाहिए हम सबको स्वच्छता के लिए अपने आसपास साफ सफाई रखना चाहिए नालियों में और तालाबों में मुक्ति धामों में कचरा नहीं फेंकना चाहिए ।
तालाब किनारे नशा कर रहे लोगों से जनसंपर्क के दौरान अपील की गई तब उन्होंने कहा कि आज के बाद वे सार्वजनिक स्थल तालाब नदी एवं मंदिर के आसपास किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे सेवन नहीं करेंगे।संपर्क के दौरान माता बहनों ने बड़े बुजुर्गों ने पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया और बहुत सी महिलाओं ने कहा कि वे नालियों में और तालाबों में कचरा नहीं फेंकते हैं नगर निगम द्वारा भेजी गई कचरा उठाने वाली गाड़ियों में कचरा फेंकते हैं। पदयात्रा सरजू बांधा नया तालाब किनारे होते हुए शनि मंदिर ,आरडीए कॉलोनी, छोटी कॉलोनी ,उमंग कॉलोनी ,गौसिया चौक ,मदनी चौक गई जहां पर सभी ने पदयात्रा के माध्यम से की जा रही अपील और कार्य की प्रशंसा की। लोगों के उत्साह एवं समर्थन को देखते हुए समिति ने निर्णय लिया है कि प्रत्येक रविवार को पदयात्रा निकाली जाएगी जो प्रातः 7:00 बजे से 10:00 बजे तक चलेगी और लोगों को जागरूक करने प्रचार सामग्री एवं पोस्टर के माध्यम से की जाएगी।

*समिति ₹1000 और एक ईट मांग रही हैं जनता से*
*लावारिस लाशों का ससम्मान अंतिम संस्कार और स्वर्ग रथ* वाहन ,एंबुलेंस, बॉडी फ्रीजर, पुलिस और सीआरपीएफ शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को सुरक्षित रखने आधुनिक मरचूरी की व्यवस्था और संचालन भी करेगी समिति
सरजू बांधा नया तालाब श्मशान घाट विकास समिति विगत 28 वर्षों से सरजू बांधा श्मशान घाट और सरजू बांधा तालाब और उसके मेड को बचाने समिति के अध्यक्ष माधव लाल यादव के नेतृत्व में संघर्षरत हैं।
उक्त जानकारी समिति के सचिव अरुण नागरारे और कार्यालय प्रभारी गोवर्धन झंवर ने देते हुऐ बताया कि तालाब के किनारे लोग धीरे-धीरे अवैध कब्जे कर रहे हैं तथा दो वार्ड के नालियों के गंदा पानी के भराव से तालाब का जल दूषित हो गया है। तलाब के किनारे बसे लोगों कुछ लोगो ने धीरे-धीरे तलाब के वास्तविक रकबा जो लगभग 35 एकड़ है कम हो रहा है । पदयात्रा में जनसंपर्क के दौरान लोगों से समिति की पहल पर प्रस्तावित मानवता की सेवा कार्य जैसे लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार,स्वर्ग रथ वाहन एंबुलेंस का संचालन , आधूनिक मरचूरी की व्यवस्था , बाड़ी फ्रीजर सीआरपी जवान शहीद पुलिस जवानों के पार्थिव शरीर को सुरक्षित रखने के उद्देश्य को लेकर लोगों से कम से कम ₹1000 नगद और एक ईट मांगा जा रहा है जिसे आम जनता का बहुत अच्छा समर्थन सहयोग मिल रहा है लोग बढ़-चढ़कर एक हजार रूपए और एक ईंट दे रहे हैं बहुत से लोग तो एक हजार से भी अधिक की राशि और सामग्री दे रहे हैं।
तीरथ राम साहू योग शिक्षक ने अपने और अपने परिवार के नाम से परिवार के पांच सदस्यों के नाम पर ₹5000 नगद राशि और 58 प्रदान की तो वहीं दूसरी ओर देवेंद्र साहू ने ₹1000 नगद और एक ईटा समिति को प्रदान किया श्रीमती विमला यादव ने ₹5000 और 5 सीटें समिति को प्रदान की दीपक यदु ने ₹1000 नगद और एक ईटा विजय धनगर ने ₹1000 नगद और ईटा प्रदान किया।
यहां पर या बता देना लाजमी होगा कि सरजू बांधा नया तालाब में टिकरापारा वार्ड और संजय नगर वार्ड के नालियों की गंदे पानी के जल भराव से तलाब मे नालियों के माध्यम से तलाब में पॉलिथीन और गंदी सामग्रियां तालाब में डालकर तालाब को बर्बादी की कगार पर कुछ लोगो ने ला दिया है । पानी बदबूदार हो गया है और कीड़े मकोड़े बिलबिला रहे हैं मच्छरों से भी लोग परेशान है कुछ समय पश्चात आसपास रहने वालों का जीवन जीना दुभर हो जाएगा ।
समिति ने यहां भी निर्णय लिया है कि जो महिलाएं तालाब में दशगात्र और नहावन के कार्यक्रम में आती है और उन्हें लगभग तीन से 4 घंटे तालाब में बिताना पड़ता ऐसी स्थिति में वे बरसात ,गर्मी, ठंड मे खुले में बैठती हैं उनके लिए सुरक्षित बैठने की व्यवस्था बैठक सैड ,बाथरूम, नहाने के पश्चात कपड़ा बदलने के लिए चेंजिंग रूम , शौ चालय का निर्माण जन सहयोग लेकर समिति कराने जा रही है।
आर्केस्ट्रा एवं सम्मान समारोह के अवसर पर जिन दानदाताओं ने श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर चबूतरा निर्माण श्मशान घाट में गेट लगाने आदि में बिल्डिंग मटेरियल सामग्री नगद राशि प्रदान की थी ऐसे दानदाता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि रहे छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता मनोज खरे ने नारायण साहू, गिरिराज डागा, ,महादेव यादव ,विमला यादव ,गोवर्धन झांवर ,धनु लाल देवांगन ,शिव निर्मलकर ,सतीश साहू ,राजेश सिंह ठाकुर , विनोद कश्यप, जय नारायण यादव ,सुनील पाठक , गेंदलाल सगरवंशी,नारायण राम किशन साहू ,राजू यादव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
मानव सेवा के कार्य हेतु चैरिटेबल हुए आर्केस्ट्रा में निशुल्क गायन प्रस्तुति देने वाले सुर संगम आर्केस्ट्रा ग्रुप के पटेल जी ,मनोहर यादव ,जी .के .साहू ,आरती दीप ,सुनील यादव ,राजेश यादव ,उत्तम गुप्ता ,शंकर धीवर ,आमिर कोसे को श्रीफल देकर सम्मानित किया गया …
समिति के अध्यक्ष माधव लाल यादव ने अपने उद्बोधन में जनसमूह को बताया कि सरजू बांधा मुक्तिधाम में वर्षों से दाह संस्कार हेतु लकड़ी की व्यवस्था नहीं थी लकड़ी की व्यवस्था मृत्यु संस्कार हेतु 10 संस्कार हेतु कर दी गई है, साथ ही पीने की शुद्ध पानी की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था ,मुक्तिधाम के मुख्य गेट लगा दी गई है, तथा
*इको फ्रेंडली गोबर से बने लकड़ी की व्यवस्था भी मुक्तिधाम में कर दी गई* है उन्होंने आगे कहा कि समिति स्वर्ग रथ वाहन, एंबुलेंस , मरचुरी बॉडी फ्रीजर एवं अन्य सेवा कार्य के साथ-साथ *लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार भी करेगी* इसके लिए उन्हें उन्होंने सबसे तन मन धन से सहयोग की अपील की।