January 8, 2025

mdbharat.com

newsportal

DKS अस्पताल कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन

MD भारत न्यूज रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के द्वारा डीकेएस अस्पताल अधीक्षक डॉ. शिप्रा शर्मा को ज्ञापन सौंपकर विभिन्न माँगा की गयी है l संघ के महामंत्री अश्वनी गुर्देकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि श्रीमति कविता निषाद स्टेनो टाइपिस्ट के द्वारा आकस्मिक अवकाश आवेदन प्रस्तुत किये जाने तथा खाते में अवकाश उपलब्ध होने पर भी उनका 2 दिन का वेतन काटा गया है l खाते में अवकाश होते हुए व आवेदन प्रस्तुत करने पर भी अनुपस्थिति दर्ज कर वेतन काटा जाना तानाशाही पूर्ण कृत्य है, संघ अनुरोध करता है कि श्रीमति कविता निषाद स्टेनो टाइपिस्ट का रुका हुआ वेतन तत्काल भुगतान किया जाय, रेगुलर एवं अनियमित कर्मचारियों की छोटी छोटी गलतियों पर / मात्र 20-30 मिनट विलम्ब से आने व अवकाश आवेदन देने पर भी जानबूझकर प्रताड़ित करने के लिए कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस व सेवा समाप्ति का उल्लेख करते हुए नोटिस देकर नोटिस की प्रति शासन स्तर तक प्रेषित कर कर्मचारियों छवि एवं सी.आर. ख़राब करने का कुत्सित प्रयास किया जाता है, यह बेहद आपत्तिजनक तथा अधिकारों का दुरूपयोग है, इस पर रोक लगाया जाय, डी.के.एस. सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल की लोकल पर्चेस की समस्त जीवन रक्षक दवाएं / इम्प्लांट / डिस्पो. इत्यादि के आदेश स्वीकृति का कार्य डॉ. हेमंत शर्मा से कराया जा रहा है, वे गैर चिकित्सक (नॉन मेडिको) हैं, लोकल पर्चेस आदेश का कार्य किसी चिकित्सक से कराया जाय, डी.के.एस. सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल के सेट अप में स्वीकृत 439 पदों में से रिक्त एवं पदोन्नति से भरे जाने वाले समस्त पदों पर तत्काल पदोन्नति हेतु आवश्यक कार्यवाही किया जाय l

उपरोक्त मांगों का उल्लेख ज्ञापन करते हुए ज्ञापन सौंपा गया है तथा संघ की मांगों पर कार्यवाही करते हुए शीघ्र निराकरण करने के आश्वाशन पर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ डॉ. शिप्रा शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित करता है l संघ के प्रतिनिधि मंडल में प्रांताध्यक्ष आलोक मिश्रा, महामंत्री अश्वनी गुर्देकर, प्रांतीय सचिव राजेंद्र यादव, तथा डीकेएस विभागीय समिती के अध्यक्ष श्री नरेश नेताम के साथ चिकित्सालय के कर्मचारी गण उपस्थित थे l