January 8, 2025

mdbharat.com

newsportal

गुरुनानक जयंती पर करतारपुर कारीडोर को प्रदर्शित करती झांकी आकर्षण का केंद्र रही

MD BHARAT NEWS, रायपुर। गुरुनानक देवजी के 553 वे प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा स्टेशन रोड से भव्य शोभायात्रा निकाली गई इस शोभायात्रा का आकर्षण छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल द्वारा तैयार की गई आकर्षक झांकी थी जिसमे पाकिस्तान स्थित करतारपुर गुरुद्वारा साहिब का चित्रण किया गया था छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया कि करतार पुर गुरुद्वारा साहिब को झांकी के रूप में एक बड़े रथ में प्रदर्शित किया गया था साथ ही सिक्ख धर्म में पवित्र कृपाण को भी बड़े स्वरूप में 7 फिट में हुबहू प्रदर्शित किया गया
श्री गुरुनानक देवजी ने करतार पुर में 16 वर्ष बिताए और यही पर वह ज्योतिज्योत समाए (देह त्यागी) साथ ही खेती किसानी कर कीर्तन सत्संग कर लंगर चला कर नाम जपो कीरत करो वण्ड छकी का संदेश भी दिया था छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल द्वारा नगर कीर्तन शोभा यात्रा में करतार पुर गुरुद्वारा जो की पाकिस्तान में स्थित के दर्शनार्थ क्या फार्मेलिटी करनी होती है कितने दिन पहले आवेदन करना होता है से संबंधित जानकारी के पैंपलेट का वितरण भी किया गया।छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा दलजीत सिंह चावला विक्की वालिया सुरिंदर सिंह अवनीत सिंह गगन सिंह हंसपाल सोनू सलूजा अमरजीत सिंह संधू रसमीत सिंह पप्पू सलूजा विक्रम हुंडल राजिंदर सिंह होरा जसप्रीत सिंह सलूजा