January 8, 2025

mdbharat.com

newsportal

हलाई मेमन जमात के अध्यक्ष निर्वाचित हुए अख्तर ढेबर

MD भारत न्यूज, रायपुर। 45 वर्षों के पश्चात निर्वाचन प्रक्रिया से मेमन जमात के अध्यक्ष पद के लिए आज चुनाव किया गया, जिसमे अख्तर ढेबर ने 200 वोट से विजय प्राप्त की, मेमन जमात खाना नर्मदा पारा गुढ़ियारी में सुबह 10 बजे से निर्वाचन प्रक्रिया में शुरू हुई, इस अवसर पर महापौर श्री ऐजाज ढेबर ने भी समाज के अध्यक्ष चुनाव में अपने मत का उपयोग किया.
,इस अवसर पर जमात के लोगो ने बढ़ चढ़ कर अपने मतों का उपयोग किया , निर्वाचित होने के पश्चात अख्तर ढेबर ने सभी मतदाताओं का धन्यवाद दिया, साथ ही समाज के कार्यों को प्राथमिकता के साथ करने की बात कही.