मांगों पर सुनवाई नही होने पर 11 अप्रैल 2023 को राज्य स्तर पर धरना प्रर्दशन
MD भारत न्यूज, रायपुर। अखिल भारतीय लोक सेवा कर्मचारी महासंघ के आल इडियां कमेटी की बैठक आहूत की गई थी जिसमे छत्तीसगढ से श्री अनिल शुक्ला डिप्टी जनरल सेक्रेटरी, एवं श्री ओ.पी.शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने भाग लिया जिसमे राष्ट्रीय स्तर पर कर्मचारी हित पर विभीन्न मुद्दो पर चर्चा हुई , एवं आने वाले समय मे आंदोलन की रणनिति तय की गई जिसमे प्रमुख मांग (1) पूर देश में पुरानी पेशंन बहाली ( ओ.पी.एस.) जिस दिनांक से प्रतिबंध हुआ था उसी दिनांक से लागू किया जाये (2) समस्त राज्यों मे समान पद समान वेतन मान दिया जाये एवं केन्द्र के समान वेतनमान दिया जाये (3) पूरे देश मे आउट र्सोसिंग ,संविदा नियुक्ति , दैनिक वेतन भोगी प्रथा समाप्त करने की जोरशोर से बैठक मे अवाज उठाई गई । एवं समस्त राज्यो मे दिनांक 11 अप्रैल 2023 को राज्य स्तर पर धरना प्रर्दशन करने की सहमति बनी ,तत्पश्चात् भी उपरोक्त मांगो पर ठोस कार्यवाही नही होती है, तो दिनांक 10 जुलाई 2023 को जन्तर मन्तर धरना स्थल पर धरना प्रर्दशन किया जायेगा। राष्ट्रीय स्तर पर कर्मचारी हित के मांग के सबंध मे आवाज उठाने के लिए छ.ग. प्रदेश स्वा.कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष आलोक मिश्रा, अश्वनी गुर्देकर महामंत्री, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष, रविन्द्र तिवारी एवं प्रदीप बोगी, राजेन्द्र यादव सचिव,एस.एस.सोनी जिला अध्यक्ष ,एस.पी. देवांगन, सतीश पसेरिया अध्यक्ष डेन्टल कालेज, बी.के.शुक्ला लिपिक प्रांत प्रकोष्ठ अध्यक्ष, लक्ष्मी बनर्जी , सुजीत पाल,संतोष गिरी, नवल किशोर शर्मा,कमल चंद्राकर, सालिक राम नवरंगें, विभा सहाय, ने अभार व्यक्त किया गया।
More Stories
रायपुर SSP ने श्री शिव महापुराण कथा स्थल का किया निरीक्षण: देवांगन
स्कॉउट गाइड तैयार कर रहा अपने ‘पत्रकार’
मेरा संविधान-मेरा अभिमान कार्यक्रम में रायपुर आ रहे हैं सुप्रसिद्ध राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा…