MD भारत न्यूज, रायपुर। सुरेश्वर महादेव पीठ में रंग पंचमी शुभ अवसर पर सभी भक्तों ने स्वामी राजेश्वरानंद के साथ मिलकर एवं अध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल इंदर चंद जैन दानी राम साहू सुरेश कुमार नागपाल नवीन सिंह उमाकांत मिश्रा हेमलाल साहू अंजलि साहू रेखा साहू पुष्पा यादव रोहित साहू प्रियंका साहू भूमि नापित हेमा ठाकुर हितेश सुरेश साहू अलका रानी यादव एवं सभी भक्तों ने बैठकर रंग पंचमी के कार्यक्रम में अबीर गुलाल के साथ भवानी शंकर के पास बैठकर भगवान की पूजा अर्चना करके भगवान को रंग लगा कर के फाग गीत गाया एवं होली खेली साथ में स्वरुचि भोज का आनंद भी लिया
More Stories
601 से ज्यादा दिव्यांगों के उम्मीद की किरण बना नारायण सेवा संस्थान का निःशुल्क शिविर
बच्चियों ने सीखा दुष्कर्मियों को सबक़ सिखाने के गुर, देखे वीडियो…
लड़कियों को सेल्फ़ डिफ़ेन्स की ट्रेनिंग देगा देवांगन समाज